India at Asian Games 2023, Day 13: 19वें एशियाई खेलों में भारत को 22वां गोल्ड 13वें दिन मिला। मेन्स हॉकी के फाइनल में भारत ने जापान को 5-1 से हराया और स्वर्ण पदक अपने नाम किया। भारत ने एशियन गेम्स के इतिहास में मेन्स हॉकी में चौथा गोल्ड जीता। इस जीत के साथ ही भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया। इस गोल्ड मेडल के साथ ही भारत के कुल मेडल की संख्या 95 हो गई है।
हॉकी से पहले रेसलिंग में बजरंग पूनिया मेन्स फ्री स्टाइल 65 किग्रा. श्रेणी में 0-10 से हार गए थे। यह ब्रॉन्ज मेडल मैच था। उससे पहले मेन्स फ्री स्टाइल रेसलिंग 57 किग्रा. श्रेणी में भारत के अमन सेहरावत ने चीनी खिलाड़ी मिंगु लियू को 11-0 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया। कंपाउंड आर्चरी के टीम इवेंट्स के बाद रिकर्व वर्ग में भी भारतीय महिला टीम ने मेडल अपने नाम किया। अंकिता भकट, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश को मात देकर फाइनल में जगह पक्की कर ली। पुरुष बैडमिंटन डबल्स में भारतीय जोड़ी चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने फाइनल में जगह बना ली और देश के लिए एक मेडल पक्का कर लिया। ताजा पदक तालिका देखने के लिए यहां क्लिक करें। भारत और बांग्लादेश के बीच क्रिकेट सेमीफाइनल मुकाबले की अपडेट्स यहां पढ़ें
Asian Games: एशियन गेम्स में भारत ने 13वें दिन 9 मेडल जीते और भारत के पदकों की कुल संख्या 95 हो गई है।
भारत ने आज विभिन्न स्पर्धाओं में कुल नौ पदक जीते। भारत को तीरंदाजी, ब्रिज, सेपेकटकरा जैसे गेम्स में जहां पदक मिले तो वहीं भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने देश के लिए गोल्ड मेडल जीता। इसके साथ ही भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने 2024 पेरिस ओलंपिक का टिकट भी कटा लिया। इसके अलावा भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने फाइनल में जगह बनाकर पदक पक्का किया तो वहीं बैडमिंटन डबल्स में भी चिराग और सात्विक साईराज ने फाइनल में जगह बनाकर मेडल पक्का किया। भारत को रेसलिंग में तीन पदक मिले तो वहीं बजरंग पूनिया ने निराश किया।
बैडमिंटन मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला हुआ। भारतीय जोड़ी चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने मलेशिया की जोड़ी ने आरोन चिया और वूई यिक सोह को दूसरे सेट में 21-12 से हरा दिया और फाइनल में जगह बना ली। इस जोड़ी ने फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए एक मेडल पक्का कर दिया। फाइनल में इन दोनों का सामना अब दक्षिण कोरिया की दुनिया की 15वें नंबर की जोड़ी चोई सोलग्यू और किम वोन्हो से होगा।
बैडमिंटन मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला चल रहा है। भारतीय जोड़ी चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने मलेशिया की जोड़ी आरोन चिया और वूई यिक सोह को पहले सेट में 21-17 से हरा दिया। इस गेम की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ, लेकिन आखिर में भारतीय जोड़ी ने जीतने में सफलता हासिल की।
बैडमिंटन मेन्स डबल्स के सेमीफाइनल में भारत और मलेशिया के बीच मुकाबला चल रहा है। भारतीय जोड़ी चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी की भिड़ंत वर्ल्ड नंबर 5 मलेशियाई जोड़ी आरोन चिया और वूई यिक सोह से हो रही है।
19वें एशियन गेम्स में मेन्स हॉकी के अंदर भारतीय टीम ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत के लिए यह ऐतिहासिक मेडल है। इससे पहले मेन्स हॉकी में भारत ने आखिरी गोल्ड 2014 में जीता था। मेन्स हॉकी में भारत का यह चौथा मेडल है। इससे पहले भारत ने 1966, 1998, 2014 में गोल्ड मेडल जीता था। फाइनल में भारतीय हॉकी टीम ने जापान को 5-1 से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत ने पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लिया है।
मेन्स फ्री स्टाइल 65 किग्रा. श्रेणी के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में बजरंग पूनिया की शर्मनाक हार हुई है। भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया 19वें एशियाई खेलों से खाली लौटेंगे। दरअसल, बजरंग पूनिया ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में भी हार गए हैं। जापान के कैकी यामागुची ने बजरंग पूनिया को ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में 10-0 से हरा दिया। यामागुची 2020 के टोक्यो ओलंपिक के ब्रॉन्ज मेडलिस्ट हैं। यामागुची ने बजरंग को जरा भी बढ़त का मौका नहीं दिया।
मेन्स हॉकी के फाइनल में जापान के खिलाफ भारत ने चौथा गोल दाग दिया है। अभिषेक ने यह चौथा गोल किया है। अभिषेक के शॉट को रोकने का जापान के गोलकीपर के पास कोई मौका नहीं था। भारत अब 4-0 से आगे है।
मेन्स हॉकी के फाइनल में जापान के खिलाफ हरमनप्रीत सिंह ने भारत के लिए दूसरा गोल दागा है। भारत को बैक-टू-बैक पेनल्टी कॉर्नर मिले जिसमें हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए। हरमनप्रीत के इस प्रदर्शन के बाद भारत की बढ़त 3-0 की हो गई है।
मेन्स हॉकी के फाइनल में जापान के खिलाफ भारत ने पहला गोल दाग दिया है। भारत के मनप्रीत सिंह ने यह पहला गोल किया। हालांकि इस गोल के लिए रेफरल लिया गया था। मनप्रीत के गोल के साथ भारत 1-0 से आगे हो गया है।
मेन्स फ्री स्टाइल रेसलिंग 57 किग्रा. श्रेणी में भारत के अमन सेहरावत ने चीनी खिलाड़ी मिंगु लियू को 11-0 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया है। 19वें एशियन गेम्स में भारत का यह 93वां मेडल है। वहीं 39वां ब्रॉन्ज मेडल है। इस मैच में भारतीय पहलवान अमन ने विरोधी खिलाड़ी को बिल्कुल भी कमबैक का मौका नहीं दिया। मेन्स 65 किग्रा. श्रेणी में बजरंग पूनिया का मैच थोड़ी देर में होगा।
एशियन गेम्स 2023: मेन्स हॉकी के फाइनल में भारत का सामना मौजूदा चैंपियन जापान से है। इस मुकाबले का पहला क्वार्टर खत्म हो गया है और दोनों टीम का स्कोर 0-0 है। बता दें कि जो भी टीम आज इस मैच को जीतेगी वह पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालिफाई कर लेगी।
भारत की किरण बिश्नोई ने मंगोलिया की रेसलर को 6-3 से मात देकर 76 किलोग्राम वर्ग में मात देकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। यह देश का 92वां मेडल है।
आज की बड़ी अपडेट्स
आर्चरी - महिला रिकर्व टीम ने जीता ब्रॉन्ज
आर्चरी - पुरुष रिकर्व टीम ने जीता सिल्वर
बैडमिंटन - एचएस प्रणॉय ने जीता ब्रॉन्ज
सेपकटकरॉ - महिला टीम ने जीता ब्रॉन्ज
रेसलिंग - सोनम मलिका ने जीता ब्रॉन्ज
भारत के एशियन गेम्स में 100 मेडल अब पक्के हो गए हैं। भारत 91वें मेडल जीत चुका है। उसके तीरंदाजी में तीन, क्रिकेट में एक, कबड्डी में दो , हॉकी में एक, ब्रिज में एक , चेज में दो मेडल पक्के हैं। इसके अलावा भी रेसलिंग में तीन ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले खेले जाने हैं।
सोनम मलिक ने 62 किलोग्राम के ब्रॉन्ज मे़डल मैच में चीन की जिया लोंग को 7-5 से मात दी। 0-3 से पिछड़ने के बाद चीन की रेसलर्स ने वापसी की कोशिश की लेकिन सोनम मलिक फिर भारी पड़ीं। चीन की कोच ने आखिरी मौके रिव्यू लिया जो कि गलत साबित हुआ और सोनम ब्रॉन्ज जीतने में कामयाब रही।
भारत की पुरुष रिकर्व आर्चरी टीम को सेमीफाइनल में सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। अतनु दास, तुषार और धीरज की तिकड़ी को कोरिया के खिलाफ फाइनल में हार मिली। भारत ने पहली बार इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है।
भारत ने सेपकटकरॉ में ऐतिहासिक ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। भारत की रेगू ट्रायो ने यह कमाल किया। उन्हें सेमीफाइनल में थाइलैंड में 10-21,13-21 से मात मिली।
भारत ने पाकिस्तान को 61-14 से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। भारत ने 12 बार पाकिस्तान को ऑल आउट किया। पाकिस्तान पर यह भारत की सबसे बड़ी जीत है। भारत एक बार फिर फाइनल में है जहां उसका सामना इरान या ताइवान में से किसी से होगा।

भारतीय रिकर्व टीम ने फाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने बांग्लादेश को वापसी के बाद उलटफेर का मौका नहीं दिया। भारत ने यह सेमीफाइनल मुकाबला 5-3 से अपने नाम किया और फाइनल में जगह पक्की की।
भारत ने 49-8 की लीड हासिल करके मैच को एकतरफा बना दिया है। पाकिस्तानी डिफेंस काफी कमजोर दिखाई दे रहा है।
रिकर्व के पुरुष टीम इवेंट में भारत का सामना बांग्लादेश से है। भारत ने पहले दो सेट आसानी से अपने नाम करके 4-0 की लीड हासिल कर ली है। अतनु दास, तुषार शेलके और धीरज अब फाइनल से केवल दो अंक दूर हैं।
पहले हाफ में भारत ने पाकिस्तान पर 30-5 की लीड हासिल कर ली है। शुरुआत में चार अंक गंवाने के बाद भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की और पाकिस्तान को केवल एक ही अंक लेने दिया।
भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी बढ़त हासिल कर ली है। शुरुआत में भारत 0-4 से पिछड़ रहा था लेकिन इसके बाद नलीन और पवन ने टीम को लीड दिला दी। भारत 20-5 से आगे है।
भारत की पुरुष कबड्डी टीम सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान का सामना कर रही है। जो भी जितेगा वह गोल्ड मेडल मैच में चुनौती पेश करेगा। इस इवेंट की सबसे कामयाब टीम है भारत और वह फिर से गोल्ड लाने को बेताब है।
अतनु दास, तुषार शेलके और धीरज बोमादेवारा ने रिकर्व आर्चरी के पुरुष टीम इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। उन्होंने शूटऑफ में मंगोलिया को मात दी। अब वह सेमीफाइनल में बांग्लादेश या फिर थाइलैंड का सामना करेंगे।
एचएस प्रणॉय को सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा जिससे उन्हें ब्रॉन्ज से संतोष करना होगा। चीन के ली ने उन्हें 21-16,21-9 से हराया। इस हार के बावजूव वह ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रहे।
प्रणॉय 1982 में सैयद मोदी के बाद एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले पहले भारतीय हैं। 41 साल बाद भारत को इस खेल में मेडल हासिल हुआ है।
एचएस प्रणॉय पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में चीन के ली शीफेंग का सामना कर रहे हैं। ली ने पहला गेम 21-16 से अपने नाम किया। प्रणॉय के लिए अब दूसरा गेम करो या मरो की स्थिति का है।

मौजूदा चैंपियन बजरंग पूनिया को 65 किलोग्राम वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। उन्हें इरान के अमोजादखालिली रहमान ने 8-1 से मात दी। बजरंग भी अब ब्रॉन्ज मेडल मैच के लिए उतरेंगे। फैंस उनके इस प्रदर्शन से काफी निराश होंगे।
तीरंदाजी
मेडल इवेंट: रिकर्व महिला टीम क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और मेडल मैच (टीम भारत: अंकिता भकत, भजन कौर, सिमरनजीत कौर) - सुबह 6:10 बजे से मेडल इवेंट: रिकर्व पुरुष टीम क्वार्टरफाइनल, सेमीफाइनल और मेडल मैच (टीम भारत: अतानु दास, धीरज बोम्मदेवरा, तुषार शेल्के) - सुबह 11:00 बजे से बैडमिंटन
पुरुष एकल सेमीफाइनल (एचएस प्रणॉय) - सुबह 6:30 बजे से पुरुष युगल सेमीफाइनल (चिराग शेट्टी/सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी) - सुबह 6:30 बजे से
क्रिकेट
पुरुष सेमीफाइनल: भारत बनाम बांग्लादेश - सुबह 6:30 बजे
हॉकी
मेडल इवेंट: पुरुष फाइनल: भारत बनाम जापान - शाम 4:00 बजे
मेडल इवेंट: महिला फ्रीस्टाइल 62 किग्रा (सोनम मलिक), 68 किग्रा (राधिका), 76 किग्रा (किरण); पुरुष फ्रीस्टाइल: 57 किग्रा (अमन सहरावत), 65 किग्रा (बजरंग पुनिया) - सुबह 7:30 बजे से