Asian Games 2018 India Medal Tally, Table, Standings, Asiad Games 2018 Medal Tally, Table, Jakarta Asian Games 2018 Day 7,एशियाई गेम्स २०१८: तेजिंदर पाल सिंह तूर ने एशियाई खेलों की पुरूष शॉटपुट स्पर्धा में खेलों का रिकार्ड कायम करते हुए स्वर्ण पदक जीता जिसके साथ एथलेटिक्स में भारत का पदक खाता खुला। तेइस वर्षीय खिलाड़ी ने 20.75 मीटर की दूरी पर गोला फेंककर स्वर्ण जीता और राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी बनाया। यह एशियाई खेलों का रिकार्ड भी है। उन्होंने ओम प्रकाश करहाना के नाम पर दर्ज 20.69 मीटर का छह साल पुराना रिकार्ड तोड़ा।
तेजिंदर मैदान में सबसे ताकतवर दावेदार के तौर पर उतरे थे और इन उम्मीदों पर खरे उतरे। मौजूदा सत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उनके ही नाम दर्ज था। इससे पहले उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20.24 मीटर का था जो उन्होंने पिछले साल हासिल किया था।
पंजाब के खिलाड़ी ने पहले और चौथे प्रयास में 19.96 मीटर की दूरी पर गोला फेंका जबकि अपने पांचवें प्रयास में 20.75 मीटर की दूरी हासिल की। चीन के लियू यांग ने 19.52 मीटर के साथ रजत जबकि कजाखस्तान के इवान इवानोव ने 19.40 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।


भारत की मिश्रित और पुरुष टीम ने ब्रिज (ताश) स्पर्धा के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही भारत के दो और कांस्य पदक पक्के हो गए हैं। किरण नादर, सत्यनारायाण बाजीराजु, हेमा देवरा, गोपीनाथ मन्ना, हिमानी खंडेलवाल और राजीव खंडेलवाल की मिश्रित टीम ने अपने राउंड-रोबिन मैच में पहला स्थान हासिल किया और सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का लिया।
सेमीफाइनल में भारतीय मिश्रित टीम का सामना थाईलैंड से होगा। वहीं जग्गी शिवदासनी, राजेश्वर तिवारी, सुमित मुखर्जी, देबाब्रता मजुमदार, राजु तोलानी और अजय खाड़े की पुरुष टीम ने राउंड रोबिन मुकाबले में चौथे स्थान पर रहकर अंतिम-4 में अपनी जगह पक्की की। सेमीफाइनल में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला सिंगापुर से होगा। ब्रिज को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है और भारत इसमें तेजी से पदक की ओर बढ़ रहा है।
भारत की हिमा दास और निर्मला ने 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। जीबीके मेन स्टेडियम में आयोजित क्वालीफिकेशन रेस में 2018 की वर्ल्ड जूनियर चैम्पियन हिमा ने 51.00 सेकेंड का समय निकालते हुए 18 धाविकाओं के बीच पहला स्थान हासिल किया जबकि निर्मला ने 54.09 सेकेंड के साथ चौथा स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा का फाइनल रविवार को होगा।
गुरजीत कौर के दो गोलों की मदद से भारतीय महिला हॉकी टीम ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हरा दिया। भारतीय टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। भारत के लिए ग्रुप-बी के इस मैच में नवनीत कौर ने 16वें, गुरजीत कौर ने 54वें और 55वें जबकि वंदना कटारिया ने 56वें मिनट में गोल किए। वहीं, यूरिम ने 20वें मिनट में दक्षिण कोरिया के लिए एकमात्र गोल किया। यह गोल पेनाल्टी स्ट्रोक पर हुआ।
तीसरे क्वार्टर में दोनों टीमों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर पाई। लेकिन चौथे और आखिरी क्वार्टर में भारत ने दो पेनाल्टी कॉर्नर को गोल में तब्दील कर मैच अपने पक्ष में कर लिया। भारत ने इसके बाद कुछ मिनट बाद ही एक और मैदानी गोल कर मैच 4-1 से अपने नाम कर लिया।
भारत के तेजेन्दरपाल सिंह तूर ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को शॉट पुट स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। तूर ने एशियाई रिकार्ड के साथ पहला स्थान हासिल किया। तेजेंदर ने 20.75 मीटर के साथ भारत का परचम लहराया। भारत का इस एशियाई खेलों में यह सातवां स्वर्ण पदक है।
23 साल के तेजेन्दर ने पहले प्रयास में 19.96, दूसरे प्रयास में 19.15 मीटर का थ्रो किया। हालांकि तीसरा प्रयास उनका फाउल रहा। लेकिन उन्होंने चौथे प्रयास में 19.96 और पांचवें प्रयास में 20.75 का रिकॉर्ड थ्रो किया। भारतीय नौ सेना में काम करने वाले पंजाब के तेजेन्दरपाल ने पिछले साल एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। वह गोल्ड कोस्ट राष्ट्रमंडल खेलों में हालांकि निराशाजनक तौर पर आठवें स्थान पर रहे थे।
महिलाओं की 10 हजार मीटर स्पर्धा में भारत को निराशा हाथ लगी। भारत की सूर्या लोगानाथन इस स्पर्धा के फाइनल में छठे स्थान पर रहीं जबकि संजीवनी बाबूराव जाधव को नौवां स्थान मिला। सूर्या ने 32.42.08 मिनट समय निकाला जबकि संजीवनी ने 33.13.06 मिनट में रेस पूरी की।
किर्गिस्तान की डारिया मास्लोवा ने 32.07.23 मिनट के साथ स्वर्ण जीता जबकि बहरीन की युनिस चुम्बा ने 32.11.12 मिनट के साथ रजत जीता। चीन की डेसहुन झांग ने 32.12.78 मिनट के साथ कांसा अपने नाम किया।
भारत को जकार्ता में जारी 18वें एशियाई खेलों के सातवें दिन शनिवार को स्क्वॉश में तीन कांस्य पदक प्राप्त हुए। दीपिका पल्लीकल और जोशना चिनप्पा ने महिला एकल वर्ग जबकि सौरभ घोषाल ने पुरुष एकल वर्ग में पदक जीता। भारत के तीनों खिलाड़ियों को सेमीफाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी और कांस्य से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम बीते कुछ वक्त से बगैर कोच खेल रही है। हालांकि एसआरएफआई ने साइरस पोंचा और भुवनेश्वरी कुमारी को बतौर कोच टीम के साथ भेजा, लेकिन खिलाड़ी खुद ही एक-दूसरे को ट्रेनिंग देते रहे। अधिक खबर के लिए यहां क्लिक करें...
भारत की महिला धावक दुती चंद ने 100 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। दुती ने शनिवार को जीबीके मेन स्टेडियम में हीट-2 में लेन नंबर-4 से शानदार शुरुआत की और 11.38 सेकेंड का समय निकालते हुए पहला स्थान हासिल किया।
कजाकिस्तान की आल्गा साफरोनोवा दूसरे और उज्बेकिस्तान की निगिना शारिपोवा तीसरे पायादन पर रही। साफरोनोवा ने 11.46 सेकेंड में रेस पूरी की जबकि उज्बेकिस्तान की खिलाड़ी ने 11.59 सेकेंड का समय निकालते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
भारत की सरिता रोमित सिंह महिलाओं की हैमर थ्रो स्पर्धा के फाइनल में पांचवें स्थान पर रही। 28 साल की सरिता ने पहले प्रयास में 59.90, दूसरे प्रयास में 59.26, तीसरे प्रयास में 62.03 और चौथे प्रयास में 60.57 मीटर की दूरी फेंकी। सरिता का आखिर प्रयास फाउल हो गया और वह पदक दौड़ से बाहर हो गई।
इस स्पर्धा में चीन की लौ ना ने 71.42 मीटर की दूरी के साथ स्वर्ण अपने नाम किया। वहीं चीन की ही वांग झेंग ने 70.86 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक जबकि जापान की कात्सुयामा हितोमी ने 62.95 मीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीता।
भारतीय स्क्वॉश खिलाड़ी सौरभ घोषाल को एकल वर्ग के एक कड़े सेमीफाइनल मुकाबले में हार का सामना करते हुए कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा। शनिवार को खेले गए रोमांचक मैच में हांगकांग के चुंग मिंग एयू ने 0-2 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की और मैच को 3-2 से अपने नाम किया।
भारत की मुक्केबाज पवित्रा ने महिलाओं की 60 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के मुकाबले में पाकिस्तान की परवीन रुखसाना को तकनीकी आधार पर मात देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पवित्रा शुरू से ही पाकिस्तानी मुक्केबाज पर हावी थीं और इसी कारण रेफरी ने बीच में मुकाबला रोक पवित्रा को विजेता घोषित किया। पवित्रा ने पहले दौर में शुरू से आक्रामक खेल खेला। इसी कारण परवीन ने अपने डिफेंस को मजबूत करने की कोशिश की, लेकिन मौका पाते ही पवित्रा ने सटीक लैफ्ट जैब और हुक के जरिए उन्हें कमजोर किया।
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। सिंधु ने अंतिम-16 के मैच में मेजबान देश इंडोनेशिया की मारिकस्का तुनजुंग को सीधे गेमों में 21-12, 21-15 से मात दी।
भारत की मुक्केबाज पवित्रा ने महिलाओं की 60 किलोग्राम भारवर्ग स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में पाकिस्तान की परवीन रुखसाना को तकनीकी आधार पर मात देते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पवित्रा शुरू से ही पाकिस्तानी मुक्केबाज पर हावी थीं और इसी कारण रेफरी ने बीच में मुकाबला रोक पवित्रा को विजेता घोषित किया।
भारत की पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम को क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया के खिलाफ करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। दक्षिण कोरिया ने शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत के अतानु दास, जगदीश चौधरी और विश्वास की टीम को 5-1 से पराजित किया। भारत ने तीन सेट के बाद कुल 162 अंक प्राप्त किए, जबकि दक्षिण कोरिया 166 अंक अर्जित करने में कामयाब रहा।
भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल को महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहीं। यह भारत का सातवें दिन पहला पदक है। दीपिका को सेमीफाइनल में मलेशिया की निकोल एन डेविड ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात देकर कांस्य पदक तक सीमित कर दिया।
भारत की स्टार स्क्वॉश खिलाड़ी दीपिका पल्लीकल महिला एकल वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहीं। यह भारत का सातवें दिन पहला पदक है। दीपिका को सेमीफाइनल में मलेशिया की निकोल एन डेविड ने एकतरफा मुकाबले में 3-0 से मात देकर कांस्य पदक तक सीमित कर दिया।
दीपिका ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। उनसे सेमीफाइनल में भी जीत की उम्मीद थी हालांकि 26 साल की यह खिलाड़ी सेमीफाइनल में अपनी फॉर्म को जारी नहीं रख पाईं और कांस्य तक ही रूक गईं।
सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और उनके जोड़ीदार चिराग शेट्टी को पुरुष युगल वर्ग के प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम को रिकर्व स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। अंकिता भरत, प्रोमिला दाईमेरी, दीपिका कुमारी की भारतीय टीम को क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे ने 6-2 से मात दी।
लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता भारत की अग्रणी बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। सायना ने प्री क्वार्टर फाइनल में मेजबान देश इंडोनेशिया की फितरानी फितरानी को आसान मुकाबले में 21-6, 21-14 से मात दी।
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले 16 साल के युवा निशानेबाज अनीश भानवाल पुरुषों की 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में क्वालीफाई नहीं कर पाए। अनीश स्पर्धा के दूसरे क्वालीफिकेशन में नौवें स्थान पर रहे। उन्होंने दो स्टेज के बाद कुल 576 का स्कोर किया।
भारत के चेतन बालासुब्रमण्या ने पुरुषों की लंबी कूद स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है। चेतन ने 2.15 मीटर की दूरी मापते हुए फाइनल के लिए क्वालीफाई किया।
भारत की पुरुष तीरंदाजी रिकर्व टीम ने सातवें दिन शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। भारत के अतानु दास, जगदीश चौधरी, विश्वास की टीम ने वियतनाम को प्री-क्वार्टर फाइनल में 5-3 से परास्त किया।
भारतीय पुरुष वॉलीबाल टीम ने शनिवार को पूल-एफ के मैच में मालदीव को 3-0 से हरा दिया। भारतीय टीम ने पहला सेट 18 मिनट में 25-12 से जीता। वहीं दूसरा सेट 25-21 से जीतने में उसे 23 मिनट का समय लगा। तीसरे सेट में भारतीय टीम ने 25-17 से जीत दर्ज की।
भारत के धावक मोहम्मद अनस ने पुरुषों की 400 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। अनस ने हीट-1 में पहले स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया। अनस ने 45.63 सेकेंड में दूरी तय करते हुए हीट में पहले स्थान पर कब्जा जमाया।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच हरेंद्र सिंह ने लगातार तीसरी जीत के बाद कहा कि वह टूर्नामेंट में आगे भी जीत की लय को बनाए रखना चाहते हैं। भारत ने ग्रुप-ए के अपने तीसरे मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जापान को 8-0 से करारी शिकस्त दी और इस एकतरफा जीत के साथ मौजूदा चैम्पियन भारत टूर्नामेंट में अपने गोलों की संख्या को 51 तक ले गया। जापान के खिलाफ मंदीप सिंह और रुपिंदर पाल सिंह ने दो-दो गोल किए जबकि एसवी सुनील, आकाशदीप, दलप्रीत और विवेक सागर ने एक-एक गोल किया।
भारत की महिला कनोए टीम 200 मीटर स्पर्धा की हीट-2 में निराशाजनक प्रदर्शन कर पांचवें स्थान पर रही। भारतीय टीम ने एक मिनट 0.452 सेकेंड का समय निकाला। उसकी हीट में चीन पहले, इंडोनेशिया दूसरे और कोरिया तीसरे स्थान पर रही।
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। अंकिता भरत, प्रोमिला दाईमेरी, दीपिका कुमारी की भारतीय टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया को 5-3 से मात देकर अंतिम-8 में प्रवेश किया।