इंचियोन। भारतीय टेनिस खिलाड़ी युकी भांबरी, सनम सिंह और अंकिता रैना ने आज यहां 17वें एशियाई खेलों में अपने एकल मुकाबलों में आसानी से जीत दर्ज कर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

इन तीनों भारतीयों को उनके प्रतिद्वंद्वियों ने जरा भी परेशान नहीं किया और उन्होंने येरूमुल टेनिस कोर्ट पर बिना पसीना बहाये सीधे सेटों में आसान जीत दर्ज कीं।

पुरूष एकल में युकी ने जाबोर मोहम्मद अल मुतावा पर 54 मिनट में 6 . 1 , 6 . 0 से जीत दर्ज की जबकि सनम को दूसरे राउंड के मुकाबले में कुवैत के ए एच अलशाट्टी अब्दुलहमीद को 6 . 1 , 6 . 2 से पराजित करने में महज 46 मिनट लगे।

वहीं महिलाओं में अंकिता ने आक्रामक खेल दिखाया और इस शीर्ष भारतीय महिला एकल खिलाड़ी ने एक भी गेम नहीं गंवाया। उन्होंने दूसरे राउंड के मुकाबले में महज 26 मिनट में मंगोलिया की गोतोव दुलगुनजारगल को 6 . 0 , 6 . 0 से मात दी।

अब अगले दौर में सनम का सामना क्वार्टरफाइनल में प्रवेश करने के लिये कोरिया के हियोन चुंग से होगा जबकि युकी इंडोनेशिया के क्रिस्टोफर बेंजामिन रूंगकट से भिड़ेंगे। महिला एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में अंकिता की भिड़ंत जापान की एरी होजुमी से होगी।