इंचियोन। भारतीय पुरूष कबड्डी टीम ने आज यहां फाइनल में कड़े मुकाबले में ईरान को 27-25 से हराकर एशियाई खेलों में लगातार सातवां स्वर्ण पदक जीता।

वर्ष 1990 में एशियाई खेलों में कबड्डी को शामिल किए जाने के बाद से ही लगातार स्वर्ण पदक जीत रही भारतीय पुरूष टीम को गत उप विजेता ईरान ने कड़ी टक्कर दी और मैच के दौरान अधिकांश समय बढ़त बना रखी।

ईरान ने पहले हाफ के बाद 10 अंक की मजबूत बढ़त बना ली थी लेकिन भारत ने दूसरे हाफ में जोरदार वापसी करते हुए मैच जीत लिया।

भारत ने मैच के 37वें मिनट में बढ़त बनाई और फिर इसे बरकरार रखते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया।