एशियन क्रिकेट काउंसिल महिला प्रीमियर कप 2024 में मंगलवार को ऐसा मुकाबला खेला गया जिसका स्कोर कार्ड देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे। एक टीम बल्लेबाजी करने उतरी और 20 ओवर में 227 रन रन बना डाले। वहीं जवाब में विपक्षी टीम महज 13 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम के 7 बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके।
नेपाल के लिए रुबिना ने जमाया शतक
यह मुकाबला मालदीव और नेपाल की महिला टीम के बीच मलेशिया के बांगी में खेला गया। नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में चार विकेट खोकर 227 रन बनाए। टीम ने 33 रन के कुल स्कोर पर ही दो विकेट खो दिए थे। इसके बाद रुबिना छेत्री एक छोर से जम गई। उन्होंने 59 गेंदो में 10 चौके और पांच छक्कों की मदद से 118 रन बनाए।
200 रन के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए रुबिना को पूजा महतो का साथ मिला। इस खिलाड़ी ने 36 गेंदों में 59 रन बनाए। पूजा ने अपनी पारी में एक छक्का और पांच चौके जमाए थे।
मालदीव ने बनाए महज 13 रन
इसके बाद मालदीव की टीम बल्लेबाजी करने आई। टीम ने 13.4 ओवर बल्लेबाजी की लेकिन वह केवल 13 रन ही बना पाए। उन्होंने पहला विकेट 1 रन, दूसरा विकेट 2 रन पर, तीसरा विकेट 3 रन पर और चौथा विकेट चार रन पर खोया। कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू नहीं सका। सात बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके। सबसे ज्यादा रन कप्तान सौम्य बिनथ के बल्ले से निकले। सौम्य ने 5 रन बनाए।
रुबिना-पूजा का ऑलराउंड खेल
टीम के बल्लेबाजों का स्कोर 0,2,0,0,0,1,5,0,0,1,0,2 ऐसा रहा। नेपाल की ओर से शतक जमाने वाली रुबिना छेत्री ने तीन अर्धशतक जमाने वाली पूजा महातो ने तीन और असमिना कर्मचार्य ने चार विकेट लिए। रुबिना और पूजा के ऑलराउंड खेल ने मालदीव को चित्त कर दिया।