भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को विराट कोहली को रिकॉर्ड शतक के लिए बधाई दी। साथ ही उन्होंने टीम इंडिया को भी लगातार आठवीं जीत के लिए मुबारकबाद दी। इसके बाद सोमवार सुबह सचिन ने एक और ट्वीट किया। ये ट्वीट था महिला हॉकी टीम के लिए जिन्होंने रविवार को ही एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता।

भारत ने संगीता कुमारी (17वें मिनट), नेहा (46वें मिनट), लारेमसियामी (57वें) और वंदना कटारिया (60वें मिनट) के गोल की मदद से दो बार की चैंपियन जापान को 4-0 से मात दी। जापान ने सेमीफाइनल में चीन को मात दी थी।

सचिन ने दी महिला टीम को बधाई

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘दिवाली की रोशनी में नई चमक लाई है, हमारी महिला हॉकी टीम ने। एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में भारत को 4-0 से जीत मिली है। हमारी टीम इस साल दिवाली थोड़े जल्दी ले आई है।’

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने भी टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘महिला हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन। उन्होंने शानदार खेल दिखाया और पूरे टूर्नामेंट में कमाल किया। आपने सभी मैच जीते जिसमें 27 गोल किए। खिलाड़ियों और कोच को बहुत बधाई।’

एनसीए अध्यक्ष वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट करके लिखा, ‘ग्लोरी फॉर गर्ल्स, महिला हॉकी टीम को जापान पर 4-0 की जीत के साथ एशियन चैंपियंस स्टोरी जीतने पर बधाई।’ पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘महिला हॉकी टीम को एशियंस चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर बधाई।’