Asian Champions Trophy 2018 Hockey Final, India vs Pakistan: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में 28 अक्टूबर को भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होना था। लेकिन मैदान पर तेज बारिश की वजह से मैच रद्द करना पड़ा। जिसके बाद दोनों टीमों को संयुक्त रूप से चैंपियन्स ट्रॉफी का विजेता घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया ने एशियाई खेल स्वर्ण पदक विजेता जापान को 3-2 हरा कर एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश किया है। राउंड रॉबिन चरण में जापान को 9-0 से हराने वाली भारतीय टीम को उस मैच में कड़ी चुनौती मिली थी। भारत के लिए गुरजंट सिंह ने 19वें मिनट में पहला गोला किया जबकि चिंगलेनसाना सिंह ने 44वें मिनट में दूसरा गोल दागा। दिलप्रीत सिंह ने 55वें मिनट में तीसरा गोल किया। वहीं जापान ने 29वें और 56वें मिनट में गोल दागे थे। फाइनल में गत चैम्पियन भारत का सामना पाकिस्तान से हो रहा है। पाकिस्तान दूसरे सेमीफाइनल में मलेशिया को हरा कर फाइनल में पहुंचा है।
Asian Champions Trophy 2018 Hockey Final, India vs Pakistan: यहां देखें भारत बनाम पाकिस्तान मैच का लाइव प्रसारण
Asian Champions Trophy 2018 Hockey Final, India vs Pakistan: इस मैच का लाइव प्रसारण Star Sports नेटवर्क पर देखा जा सकता है। इसके अलावा Hotstar और JioTV पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी।
Written by Rajender Gusain
Updated:

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा खेल समाचार (Khel News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 28-10-2018 at 21:11 IST