Sri Lanka vs Afghanistan, Asia Cup 2022 Super 4 Match Highlights: श्रीलंका ने एशिया कप 2022 में सुपर-4 के पहले मैच में 3 सितंबर की रात अफगानिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। इस जीत से श्रीलंका ने टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में अफगानिस्तान से मिली हार का बदला भी चुकता किया। शारजाह के शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट 175 रन पर बनाए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने 19.1 ओवर में 6 विकेट 179 रन बना मैच जीत लिया। अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में किसी भी टीम ने पहली बार इतना बड़ा लक्ष्य हासिल किया है। इससे पहले आयरलैंड ने इस साल बेलफास्ट में अफगानिस्तान के खिलाफ 169 रन का लक्ष्य हासिल किया था। हॉन्गकॉन्ग की टीम दो बार (2015 में) अफगानिस्तान के खिलाफ 160 रन से ज्यादा का लक्ष्य हासिल कर चुकी है।

अफगानिस्तान ने युवा सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज की 45 गेंद में 4 चौके और 6 छक्के जड़ित 84 रन की अर्धशतकीय पारी और इब्राहिम जदरान (40 रन) के साथ उनकी दूसरे विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी से 175 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

जवाब में श्रीलंकाई टीम ने कुसल मेंडिस के 36 रन (19 गेंद, 2 चौके, 3 छक्के), पाथुम निसांका के 35 रन (28 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का), धनुष्का गुणतिलाका के 33 रन (20 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के) की मदद से जीत हासिल की। श्रीलंका की जीत में भानुका राजपक्षे के 31 रन (14 गेंद, चार चौके, एक छक्का) और वानिंदु हसरंगा (नाबाद 16 रन, 9 गेंद, 3 चौके) की पारियों का भी योगदान रहा।

अफगानिस्तान को खराब क्षेत्ररक्षण का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। उसके लिए नवीन उल हक ने 40 रन देकर और मुजीबुर रहमान ने 30 रन देकर दो दो विकेट हासिल किये। राशिद खान ने 39 रन और मोहम्मद नबी ने 34 रन देकर 1-1 विकेट झटके। श्रीलंका को निसंका (28 गेंद) और कुसाल मेंडिस (19 गेंद) ने अच्छी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 6.3 ओवर में 62 रन जोड़े।

कुसल मेंडिस (दो चौके, तीन छक्के) के सातवें ओवर में आउट होने से यह भागीदारी टूटी, जब नवीन उल हक की शार्ट गेंद को उन्होंने पुल करने का प्रयास किया, लेकिन डीप मिडविकेट में इब्राहिम जदरान को विकेट दे बैठे। निसंका भी दो ओवर बाद पवेलियन लौट गए।

मुजीबुर रहमान की बाहर जाती गेंद निसंका के बल्ले को छूकर विकेटकीपर के गुरबाज के हाथों में समां गई। इसका बाद गुणतिलाका और राजपक्षे अपनी टीम को जीत के करीब ले गए। फिर वानिंदु हसरंगा और चमिका करुणारत्ने (नाबाद 05 रन, एक चौका) ने टीम को जीत दिलाई।

इससे पहले गुरबाज के आउट होते ही अफगानिस्तान की रन गति धीमी हो गई। इससे टीम थोड़ी निराश होगी। नजीबुल्लाह जदरान ने 17 और हजरतुल्लाह जजई ने 13 रन का योगदान दिया। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 की चैंपियन गुजरात टाइटंस का हिस्सा रहे 20 साल के गुरबाज 16वें ओवर में आउट हुए।

अफगानिस्तान की टीम अंतिम 5 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 37 रन ही जोड़ पाई। उसने हजरतुल्लाह जजई (13 रन) का विकेट 5वें ओवर में गंवा दिया था, जिन्हें दिलशान मदुशंका ने बोल्ड किया। फिर गुरबाज और इब्राहिम जदरान ने 64 गेंद में 93 रन की भागीदारी निभाकर टीम को बड़े स्कोर की ओर बढ़ाया, लेकिन असिथा फर्नांडो ने गुरबाज को अपना शिकार बनाया।

इससे अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट पर 139 रन था। गुरबाज ने महीश थीक्षणा पर दो और फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, दासुन शनाका और चमिका करुणारत्ने पर 1-1 छक्के जमाए। इब्राहिम जदरान ने 38 गेंद में दो चौके और एक छक्का जड़ा, वह आउट होने वाले तीसरे खिलाड़ी रहे। उसका तीसरा विकेट 18वें ओवर में 151 रन के स्कोर पर गिरा।

इसके बाद अफगानिस्तान ने 3 विकेट गंवा दिए। राशिद खान (09) ने अंत में एक छक्का जड़ा, लेकिन अंतिम गेंद पर रन आउट हो गए। श्रीलंका के लिए दिलशान मदुशंका ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए, जबकि तीक्षणा और फर्नांडो को 1-1 विकेट मिला।

स्पिनर तीक्षणा (29 रन देकर एक विकेट) और हसरंगा (4 ओवर में 23 रन) ने आठ ओवर में केवल 52 रन दिए, जबकि कप्तान शनाका (दो ओवर में 22 रन) और करुणारत्ने (दो ओवर में 29 रन) ने चार ओवर में 51 रन लुटाए।