Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 से सेमीफाइनल मुकाबले में इंडिया ए को बांग्लादेश ए के हाथों सुपर ओवर में हार मिली। भारत इस शर्मनाक हार के साथ ही इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने से चूक गया। भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में नहीं पहुंच पाया, लेकिन वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन जरूर यादगार रहा।

वैभव इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में निरंतर रहे और भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर्स की लिस्ट में भी पहले नंबर पर रहे। सेमीफाइनल मैच में वैभव ने शानदार शुरुआत की थी, लेकिन 15 गेंदों पर 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 38 रन बनाकर आउट हो गए। अगर वैभव कुछ देर रुक जाते तो रिजल्ट कुछ और हो सकता था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

वैभव सूर्यवंशी ने ठोके 98 गेंदों पर 239 रन

एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में वैभव ने कुल 4 मैच खेले और इस दौरान उन्होंने 98 गेंदों का सामना करते हुए 243.87 की स्ट्राइक रेट के साथ 239 रन ठोक डाले। इस दौरान वैभव के बल्ले से 20 चौके और 22 छक्के निकले। उन्होंने एक शतक भी लगाया और उनकी बेस्ट पारी 144 रन की रही।

हर्ष दुबे और जितेश शर्मा से पीछे रह गए वैभव सूर्यवंशी

वैभव ने इस टूर्नामेंट में बेशक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज रहे, लेकिन औसत के मामले में वो हर्ष दुबे और कप्तान जितेश शर्मा से पीछे रह गए। इस टूर्नामेंट में हर्ष दुबे ने 4 मैचों में 75.00 की औसत से 75 रन बनाए जबकि जितेश शर्मा ने 4 मैचों में 62.50 की औसत से 125 रन बनाए। वहीं वैभव ने 4 मैचों में 59.75 की औसत से 239 रन बनाए।