भारतीय महिला हॉकी टीम को एशिया कप में गुरुवार 11 सितंबर 2025 को पहली पराजय का सामना करना पड़ा। सुपर 4 चरण के मैच में मेजबान चीन ने भारतीय महिलाओं को 4-1 से हराया। भारत के लिए एकमात्र गोल मुमताज खान ने 39वें मिनट में किया, जबकि चीन के लिए झोउ मेइरोंग (चौथा और 56वां मिनट), चेन यांग (31वां) और तान जिंझुयांग (49वां) ने गोल दागे।
भारतीय टीम पूल चरण में अपराजेय रही थी। उसने थाइलैंड और सिंगापुर को हराया, जबकि जापान से ड्रॅा खेला। सुपर 4 चरण के पहले मैच में उसने कोरिया को 4-2 से हराया था। सुपर 4 की शीर्ष दो टीमें 14 सितंबर को फाइनल खेलेंगी। एशिया कप की विजेता टीम 2026 महिला विश्व कप के लिए सीधे क्वालिफाई करे। महिला हॉकी विश्व कप 2026 बेल्जियम और नीदरलैंड्स में खेला जाना है।
मैच के 38वें मिनट में मुमताज खान ने एक जबरदस्त हिट लगाई! स्ट्राइकिंग सर्कल के किनारे से गेंद को अपने कब्जे में ले लिया। कुछ कदम आगे बढ़ीं और गोल की तरफ पीठ करके और दो डिफेंडरों के सामने से एक जबरदस्त रिवर्स हिट लगाई। उनका शॉट इतना जबरदस्त था कि चीनी गोलकीपर के पास कोई मौका नहीं बचा!