श्रीलंका ने मंगलवार को एशिया कप के अंतिम ग्रुप मैच में अफगानिस्तान को दो रन से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालीफाई किया। अफगानिस्तान के पास क्वालिफाई करने का बड़ा मौका था लेकिन वह चूक गए। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 291 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की टीम 289 रन बनाकर 37.4 ओवर में ही सिमट गई।
अफगानिस्तान चूक गया मौका
सुपर 4 में जाने के लिए अफगानिस्तान के लिए इस मैच में सिर्फ जीत अहम नहीं थी। उन्हें नेट रनरेट के समीकरण के लिहाज से भी जीत दर्ज करनी थी। अफगानिस्तान के लिए जरूरी था कि वह 292 के लक्ष्य को 37.1 ओवर में हासिल कर लें। इसके अलावा दूसरा विकल्प यह था कि अगर अफगानिस्तान 37.2 ओवर में 293 रन बनाए, 37.3 ओवर में 295 या फिर 38 ओवर में 296 रन बनाए तो वह नेट रन रेट के लिहाज से क्वालिफाई कर सकता था।
अफगानिस्तान नहीं समझ पाया पूरा गणित
अफगानिस्तानी कोच का कहना है कि उन्हें केवल यही बताया गया था कि वह 37.1 ओवर में जीतेंगे तभी क्वालिफाई कर पाएंगे लेकिन ऐसा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘हमें इस गणित के बारे में नहीं बताया गया था। हमें बस इतना बताया गया था कि हमें 37.1 ओवर में मैच जीतना है। हमें यह नहीं बताया गया कि 295 या 297 रन बनाने से भी ऐसा हो सकता है।’ अफगानिस्तान की टीम इसके लिए मैच रेफरी पर निर्भर थी जबकि ज्यादातर टीमों के पास अपना एनालिस्ट होते हैं।
शाहिदी को है टीम पर गर्व
अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने कहा कि एशिया कप में श्रीलंका से मिली दो रन की निराशाजनक हार के बावजूद उन्हें अपने खिलाड़ियों पर गर्व है जिन्होंने मैदान पर अपना शत प्रतिशत दिया। शाहिदी ने कहा, ‘‘इससे बहुत निराश हूं। हमने अच्छी चुनौती दी, हमने अपना शत प्रतिशत दिया। टीम जिस तरह से खेली, उस पर गर्व है। मुझे लगता है कि हमने वनडे प्रारूप में भी पिछले दो वर्षों में अच्छा क्रिकेट खेला है। ’’