जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर आलोचनाओं के बावजूद मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने मंगलवार (19 अगस्त) को कहा कि इस तेज गेंदबाज के इस्तेमाल करने के तरीके में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। भारतीय टीम चाहती है कि बुमराह “सभी बड़े मैचों के लिए उपलब्ध रहें।” अगरकर ने कहा कि बुमराह को इस्तेमाल करने को लेकर कोई लिखित योजना नहीं है।

जसप्रीत बुमराह को 9 सितंबर से यूएई में शुरू होने वाले एशिया कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टी20 टीम में शामिल किया गया है। इंग्लैंड के खिलाफ तेंदुलकर-एंडसरन ट्रॉफी में वर्कलोड मैनेजमेंट का हवाला देते हुए बुमराह के पांच में से केवल तीन मैच खेलने के बादतीखी बहस छिड़ गई थी।

बुमराह को इस्तेमाल करने को लेकर कोई लिखित योजना नहीं

अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “मुझे नहीं लगता कि फिलहाल कोई लिखित योजना है। जाहिर है इंग्लैंड सीरीज के बाद एक अच्छा ब्रेक मिला है। टीम प्रबंधन या फिजियो या संबंधित लोग हमेशा संपर्क में रहते हैं। यह सिर्फ अभी की बात नहीं है, बल्कि चोट लगने से पहले भी। हमने उनका ध्यान रखने की कोशिश की थी क्योंकि हम जानते हैं कि वह कितने मूल्यवान हैं।”

अजित अगरकर ने बताई श्रेयस अय्यर के एशिया कप टीम में न चुने जाने की वजह

बड़े मैचों के लिए उपलब्ध रहें बुमराह

बुमराह ने कहा, “जाहिर है हम चाहते हैं कि वह सभी बड़े मैचों के लिए उपलब्ध रहें। मुझे पता है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हर मैच बड़ा मैच होता है। लेकिन विश्व कप, चैंपियंस ट्रॉफी या इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी सीरीज भी होती हैं। हम चाहते हैं कि वह हर समय उपलब्ध रहें। ज्यादातर तेज गेंदबाजों पर नजर रखी जाती है, क्योंकि पिछले 2-3 सालों में उन्हें चोट लगी है। इस बात पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है कि वह कितने अनोखे और खास हैं। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। चाहे यह सीरीज हो या अगले छह महीने। इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।”

एशिया कप के लिए भारतीय टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह।

स्टैंडबाय खिलाड़ी

प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, यशस्वी जयसवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल।