Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज और सेलेक्टर क्रिस श्रीकांत बुरी तरह से भड़क गए। श्रीकांत का मानना है कि अगर ये टीम एशिया कप जीत भी जाती है तो ये टीम अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में अपने खिताब का बचाव शायद ही कर पाए।

श्रीकांत ने इस टीम में रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा की चयन को लेकर कुछ ज्यादा ही नाराज नजर आए। ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल 2025 में बेहद खराब फॉर्म में थे। श्रीकांत ने शुभमन गिल को अक्षर पटेल की जगह टी20 टीम का उप-कप्तान बनाए जाने पर भी आपत्ति जाहिर की जिन्होंने 2024 के बाद से भारत के लिए कोई टी20 मैच नहीं खेला है।

रिंकू, शिवम, हर्षित टीम में कैसे आ गए

श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हम इस टीम के साथ एशिया कप जीत सकते हैं, लेकिन इस टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप जीतने की कोई संभावना नहीं है। उन्होंने पूछा कि क्या आप इस टीम को टी20 वर्ल्ड कप में ले जाएंगे। क्या यही टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी है जो मुश्किल से 6 महीने दूर है, हम पीछे चले गए हैं। अक्षर पटेल को उप-कप्तानी से हटा दिया गया है। मुझे नहीं पता कि रिंकू सिंह, शिवम दुबे और हर्षित राणा कैसे टीम में आ गए। आईपीएल को चयन का मुख्य मानदंड माना जाता है, लेकिन लगता है चयनकर्ताओं ने उससे पहले के प्रदर्शन पर विचार किया है।

श्रीकांत ने आगे कहा कि पांचवें नंबर पर कौन बल्लेबाजी करेगा। 5वें नंबर पर संजू सैमसन, जितेश शर्मा, शिवम दुबे या रिंकू सिंह में से कोई एक होना चाहिए। हार्दिर पंड्या आमतौर पर 5वें नंबर पर बैटिंग करते हैं, इसलिए अब अक्षर पटेल छठे नंबर पर बैटिंग नहीं कर सकते। मुझ समझ में नहीं आ रहा है कि उन्होंने शिवम दुबे को कैसे चुना। यशस्वी जायसवाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट और आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन किया है वो टीम में नहीं हैं।