Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 में मुजीब उर रहमान और राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के बाद नजीबुल्लाह जादरान और इब्राहिम जादरान की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से अफगानिस्तान ने मंगलवार को बांग्लादेश को सात विकेट से हरा दिया। टीम की लगातार दूसरी जीत है। टूर्नामेंट के पहले मैच में श्रीलंका को उसने 59 गेंद रहते 8 विकेट से हरा दिया था। मोहम्मद नबी की अगुआई वाली टीम ने सुपर 4 में जगह बना ली है और ग्रुप बी आखिरी मैच नॉकआउट बन गया है। यानी 1 सितंबर को श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच मैच की विजेता टीम सुपर-4 में पहुंचेगी।
बांग्लादेश से मिले 128 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने नौ गेंद शेष रहते तीन विकेट पर 131 रन बनाकर जीत दर्ज की। नजीबुल्लाह ने 17 गेंद में छह छक्कों और एक चौके से नाबाद 43 बनाए। वहीं इब्राहिम ने 41 गेंद में चार चौकों से नाबाद 42 बनाए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी हुई। नजीबुल्लाह ने मोसादेक हुसैन की गेंद छक्का जड़कर अफगानिस्तान को जीत दिलाई।
इससे पहले मुजीब ने 16 जबकि राशिद ने 22 रन देकर तीन-तीन विकेट लिए और बांग्लादेश की टीम सात विकेट पर 127 रन ही बना सकी। मोसादेक हुसैन ने चार चौके और एक छक्के की मदद से 31 गेंदों पर नाबाद 48 बनाए। यह उनके टी-20 करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है। वहीं महमूदुल्लाह (25) ने भी उपयोगी पारी खेली। दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी हुई।
Asia Cup, 2022
Bangladesh
127/7 (20.0)
Afghanistan
131/3 (18.3)
Match Ended ( Day – Match 3 )
Afghanistan beat Bangladesh by 7 wickets
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रहमानुल्लाह गुरबाज (11) को शाकिब अल हसन 13 रन देकर एक विकेट) ने स्टंप कराया। इनके ही गेंद पर उन्हें जीवनदान मिला था जब वह 6 रन पर थे। टीम का स्कोर एक विकेट पर 29 रन तक पहुंचाया। हजरतुल्लाह जजाई (25) ने मेहदी हसन पर दो चौका जडकर पावरप्ले में टीम का स्कोर एक विकेट पर 29 रन तक पहुंचाया।
इब्राहिम ने भी तास्किन अहमद पर चौका जड़ा, लेकिन मोसादेक (12 रन पर एक विकेट) ने हजरतुल्लाह को पवेलियन भेजा दिया। उन्होंने 26 गेंद की अपनी पारी में तीन चौके मारे। मोहम्मद सैफुद्दीन (27 रन पर एक विकेट) ने अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी (08) को आउट करके 13वें ओवर में अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 62 रन किया।
इब्राहिम ने तास्किन पर लगातार दो चौकों के साथ रन गति के दबाव कम किया। अफगानिस्तान को अंतिम पांच ओवर में जीत के लिए 52 रन की जरूरत थी। नजीबुल्लाह ने इसके बाद अपने तेवर दिखाए। उन्होंने मेहदी की गेंद पर पहला छक्का जड़ा। इसके बाद मुस्ताफिजुर और फिर सैफुद्दीन पर दो-दो छक्के जड़कर अफगानिस्तान को जीत की दहलीज तक पहुंचाया। नजीबुल्लाह ने 19वें ओवर में मोसादेक पर छक्के से टीम की जीत सुनिश्चित की और उसे सुपर चार में पहुंचाया।
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो ग्रुप बी में अफगानिस्तान की टीम 2 में से दो मैच जीतकर 2.467 नेट रन रेट के साथ पहले नंबर पर है। बांग्लादेश की टीम 1 में 1 मैच हारकर दूसरे नंबर पर है। उसका नेट रन रेट -0.731 है। वहीं श्रीलंका की टीम 1 में 1 मैच हारकर तीसरे नंबर पर है। उसका नेट रन रेट -5.176 है। ऐसे में अफगानिस्तान की बांग्लादेश के खिलाफ जीत श्रीलंका के लिए राहत की खबर। अफगानिस्तान की टीम अगर बांग्लादेश से हार जाती तो श्रीलंका की टीम के लिए सुपर 4 में पहुंचना लगभग मुश्किल हो जाता।