एशिया कप-2018 को लेकर श्रीलंकाई टीम ने अपनी टीम की घोषणा कर दी है। हालांकि ये प्रारंभिक 31 सदस्यीय स्क्वायड है, जिनमें से खिलाड़ियों को चुना जाएगा। इनमें कई नए खिलाड़ियों को मौका दिया गया है, जो 5 सिंतबर से शुरू होने जा रहे ट्रेनिंग सेशन में अपना दम-खम दिखाएंगे। श्रीलंका ने हाल ही में अपने घर साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती। इसके बाद वनडे श्रृंखला में उसे 3-2 से हार का सामना करना पड़ा। श्रीलंका ने इकलौते टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को 3 विकेट से मात दी थी। भारत इस टूर्नामेंट के ग्रुप-ए में है।

बता दें कि क्रिकेट के दो सबसे बड़े चिरप्रतिद्वंद्वी भारत और पाकिस्तान लगभग एक साल बाद एक बार फिर आमने-सामने होंगे। मौजूदा चैम्पियन भारत और पाकिस्तान 19 सितंबर को एशिया कप में एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला खेलेंगी। दोनों टीमों का दुबई में यह पहला मैच होगा। भारत और पाकिस्तान 2006 के बाद से पहली बार यूएई में खेलेंगे। दोनों टीमों ने इससे पहले शारजाह में 24 और अबु धाबी में दो मैच खेले थे।

भारत और पाकिस्तान एक साल पहले आईसीसी चैम्पियंस ट्राफी के फाइनल में भिड़ी थी, जहां पाकिस्तान ने भारत को मात देकर खिताब जीता था। भारतीय टीम पाकिस्तान से भिड़ने से पहले 18 सितंबर को दुबई में ही क्वालिफायर टीम के खिलाफ मैच खेलेगी। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान समेत कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। पाकिस्तान और भारत और एक ग्रुप में है।

इस ग्रुप की तीसरी टीम की घोषणा 29 अगस्त से छह सितंबर तक होने वाले क्वालिफायर टूर्नामेंट के बाद की जाएगी। क्वालिफाइंग टीमों सिंगापुर, हांगकांग मलेशिया, नेपाल, ओमान और मेजबान यूएई शामिल है। एशिया कप में प्रत्येक टीमें राउंड रोबिन के आधार पर एक-दूसरे से मुकाबले खेलेंगी। टूर्नामेंट का पहला मैच बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच दुबई में 15 सितंबर को होगा। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम 28 सितंबर को एक-दूसरे से फाइनल खेलेगी।

श्रीलंका की प्रारंभिक 31 सदस्यीय टीम: थिसारा परेरा, उपुल थारंगा, दानुष्का गुनाथिलाका, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कुसल परेरा, असेला गुणारत्ने, निरोशन डिकवेल, सदीरा समरविक्रमा, सुरंगा लकमल, नुवान प्रदीप, दासून शानका, लाहिरू गामागे, विश्वा फर्नांडो, दुश्मंथा चमीरा, शेहन मदुष्ंका लाहिरू कुमार, अकिला धनंजय, जेफरी वंदर्सय, अमिला अपोंसो, लक्ष्मण सदाकान, निशन पीरिस, कामिन्दु मेंडिस, चरिथ असलंका, जेहान डैनियल, शम्मु आशान, दिमुथ करुणरत्ने, धनंजय डी सिल्वा, असिथा फर्नांडो, चामिका करुणरत्ने।

एशिया कप-2018 का शेड्यूल:

ग्रुप चरण :

15 सितंबर : बांग्लादेश बनाम श्रीलंका (दुबई)

16 सितंबर : पाकिस्तान बनाम क्वालीफायर (दुबई)

17 सितंबर : श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)

18 सितंबर : भारत बनाम क्वालीफायर (दुबई)

19 सितंबर : भारत बनाम पाकिस्तान (दुबई)

20 सितंबर : बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान (अबु धाबी)

सुपर-4:

21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (दुबई)

21 सितंबर : ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता अबु धाबी)

23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप ए उप विजेता (दुबई)

23 सितंबर : ग्रुप बी विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)

25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता बनाम ग्रुप बी विजेता (दुबई)

26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता बनाम ग्रुप बी उप विजेता (अबु धाबी)

28 सितंबर : फाइनल (दुबई)