India vs Bangladesh, Asia Cup 2018 Final: मौजूदा विजेता भारत ने शुक्रवार देर रात दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए एशिया कप-2018 के फाइनल में बांग्लादेश को आखिरी गेंद तक खिंचे रोमांचक मुकाबले में तीन विकेट से मात देकर सातवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। बांग्लादेश की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अच्छी शुरुआत के बाद भी 48.5 ओवरों में 222 रनों पर ढेर हो गई। भारत ने इस लक्ष्य को सात विकेट खोने के बाद आखिरी गेंद पर हासिल कर खिताब अपने नाम किया।

भारत ने इससे पहले 1984, 1988, 1990-91, 1995, 2010 और 2016 में एशिया कप का खिताब जीता था। वहीं बांग्लादेश तीसरी बार भी फाइनल में पहुंच कर खिताब से महरूम रह गया। 2016 में खेले गए पिछले संस्करण में भी भारत ने बांग्लादेश को ही मात देकर ट्रॉफी उठाई थी। लिटन दास अगर 121 रनों की पारी नहीं खेलते तो बांग्लादेश का 200 पार जाना भी मुश्किल था। यह दास का पहला शतक था और इसी के दम पर बांग्लादेश बचाव करने लायक स्कोर तक पहुंच सकी। उन्हें इसी पारी के कारण मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला।

Asia Cup 2018 Final, India vs Bangladesh  Cricket Score: Full Scorecard

मोबाइल पर आप Hotstar एप्प के जरिए लाइव मैच/हाईलाइट्स देख सकते हैं। इसके लिए आपको ये एप्लिकेशन अपने मोबाइल पर डाउनलोड करनी होगी। इसके बाद आप यहां हिंदी-अंग्रेजी समेत अन्य भाषाओं में भी मुकाबला देख सकते हैं।

Asia Cup 2018 Final, India vs Bangladesh Cricket Score Streaming Online at Hotstar, JioTV, AirtelTV