क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का कहना है कि वह हाल में रिलीज हुई खेल आधारित फिल्म ‘चेन्नई 28 -2’ का हिस्सा बनना चाहते थे। यह वर्ष 2007 में रिलीज हुई तमिल फिल्म ‘चेन्नई 600028′ का सीक्वल है। यह फिल्म क्रिकेट की पृष्ठभूमि पर बनी है। फिल्म के दोनों भागों का निर्देशन वेंकट प्रभु ने किया है। अश्विन ने कहा, चेन्नई 28 -2’ क्या अद्भुत फिल्म है। सच में इसका हिस्सा बनना चाहता था। इस पर वेंकट प्रभु ने ट्वीट किया, बहुत-बहुत धन्यवाद। आपको फिल्म में लेना भूल गए। ‘चेन्नई 28 -3’ में आप जरूर होंगे। जय, शिव, विजय वसंत, प्रेमजी, अरविंद आकाश, वैभव और महत जैसे कलाकारों के अभिनय से सजी फिल्म में दो दोस्त आठ साल बाद मिलते हैं। फिल्म में उनके जीवन में आठ सालों में आए बदलाव की कहानी है।
What a wonderful movie Chennai 28(2), completely put my life on rewind mode.Genuinely felt I could have been a part of it.??@vp_offl
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) December 27, 2016
आर अश्विन ने हाल ही एक ट्विट कर कहा था कि उनकी पुत्नी को किसी भी तरह के फनी ट्विट में शेयर न किया जाए।
One small request, please do not tag my wife in all your funny tweets.She has better things to look after, although I am ?over it.
— Ashwin ?? (@ashwinravi99) December 25, 2016
हाल ही रविचंद्रन अश्विन पिता बन गए है। उनकी पत्नी प्रीति नारायणन ने 21 दिसंबर को बच्ची को जन्म दिया। यह अश्विन की दूसरी संतान है। इससे पहले वे साल 2015 में पहली बार पिता बने थे। प्रीति ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने जानबूझकर यह खबर पहले सार्वजनिक नहीं की क्यों कि वह अश्विन के आर्इसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने की खबर से स्पॉटलाइट हटाना नहीं चाहती थी। गौरतलब है कि अश्विन को चेन्नई टेस्ट की समाप्ति के बाद आर्इसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर के साथ ही टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर भी चुना गया था।
प्रीति ने लिखा, ”मैंने 21 तारीख को दूसरे बच्चे को जन्म दिया। उसने(बच्ची) चक्रवात के चलते राज्य के बंद और चेपॉक में टेस्ट क्रिकेट के पांच दिनों के गुजर जाने का इंतजार किया। जब हमने मैच जीता उस समय मुझे ख्याल आया कि चेपॉक में ही कहीं मुझे बच्चा ना हो जाए। ऐसा होता तो वह कोई कहानी होती। वह (बच्ची) अगले दिन आर्इ। हम अप्पा के क्रिकेटर ऑफ द ईयर बनने के पलों को चुराना नहीं चाहते थे इसलिए आप लोगों को अब बता रही हूं। तो हां यह लड़की है। भावनात्मक रूप से खाली कर देने वाले साल 2016 में सांता काफी दयालु थे।” रोचक बात है कि डिलीवरी से पहले प्रीति चेपॉक स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड का टेस्ट मैच देखने के लिए मौजूद थीं।
गौरतलब है कि साल 2016 अश्विन के लिए गजब का रहा है। इस साल उनका प्रदर्शन शानदार रहा। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सबसे ज्यादा विकेट रहे। साथ ही वेस्ट इंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने सबसे ज्यादा विकेट लिए। अश्विन ने इस साल कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए। यही वजह थी कि वे टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए। यह सम्मान हासिल करने वाले वे तीसरे भारतीय हैं।
