भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचद्रन अश्विन फिर सुर्खियों में हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी धाक जमाने के बाद अब वह ऑस्ट्रेलिया की टी20 लीग बिग बैश लीग (BBL) में खेलने के लिए तैयार हैं। जानकारी के मुताबिक, बीबीएल के इतिहास में वह पहले ‘कैप्ड’ भारतीय पुरुष खिलाड़ी होंगे जो इस लीग का हिस्सा बनेंगे।
चार फ्रेंचाइजियां कर रहीं दावेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेंस, सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स अश्विन को साइन करने की होड़ में हैं। इनमें थंडर और हरिकेंस को मजबूत दावेदार माना जा रहा है। संभावना है कि इस हफ्ते के अंत तक करार फाइनल हो जाएगा। बिग बैश लीग (बीबीएल) के इतिहास में अब तक किसी भी सक्रिय भारतीय पुरुष क्रिकेटर ने हिस्सा नहीं लिया है।
इसका कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के नियम हैं। बीसीसीआई के नियमानुसार, केवल वे भारतीय खिलाड़ी ही विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं, जो आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हों।
आईपीएल संन्यास के बाद खुला रास्ता
रविचंद्रन अश्विन ने इस साल की शुरुआत में आईपीएल से संन्यास लिया था, जिसके बाद उनके लिए विदेशी लीग में खेलने का रास्ता खुल गया। इसी तरह हाल के वर्षों में दिनेश कार्तिक (SA20), अंबाती रायुडू (CPL और ILT20), रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान (ILT20) तथा सुरेश रैना (अबुधाबी T10) जैसी हस्तियां भी विभिन्न विदेशी लीग में खेल चुकी हैं।
ILT20 और BBL दोनों में दिखेगी झलक
अश्विन यूएई की ILT20 लीग के लिए पहले ही खुद को उपलब्ध बता चुके हैं। यह टूर्नामेंट 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगा। बीबीएल का आगाज 14 दिसंबर से होगा। इसका फाइनल चरण 20 से 25 जनवरी के बीच होगा। इस लिहाज से अश्विन बीबीएल के अंत में तीन से चार मैच और संभावित फाइनल खेल सकते हैं। बताया जा रहा है कि उनकी डील 2026-27 सीजन तक के लिए भी होगी।
नियमों में छूट से संभव हुआ चयन
बीबीएल में हिस्सा लेने वाली टीमें अपनी प्लेइंग इलेवन में अधिकतम तीन विदेशी खिलाड़ियों को रख सकती हैं। हालांकि, टीमों के पास चार अतिरिक्त विदेशी ‘रिप्लेसमेंट’ खिलाड़ियों के साथ करार करने का विकल्प रहता है। अश्विन ने ड्राफ्ट में नामांकन नहीं किया था, क्योंकि उस समय उन्होंने आईपीएल से संन्यास नहीं लिया था। बीबीएल नियमानुसार, परिस्थितियों में बदलाव आने पर खिलाड़ियों को छूट दी जा सकती है। इससे पहले न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और इंग्लैंड की नैट स्किवर-ब्रंट को भी इसी तरह अनुमति दी गई थी।
मार्केटिंग वैल्यू भी होगी बड़ी
सूत्रों के मुताबिक, जिस भी फ्रेंचाइज़ी से अश्विन जुड़ेंगे, उसकी मार्केटिंग वैल्यू में इजाफा होगा। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया भी इस मामले में एक विशेष मार्केटिंग एग्रीमेंट ला सकता है, ताकि अश्विन का वेतन टीम की सैलरी कैप पर ज्यादा असर न डाले। दरअसल, अश्विन को साइन करने वाले क्लब को उनके वेतन को अपने कुल वेतन में शामिल करना होगा, जिसका एक बड़ा हिस्सा पहले ही अधिकांश टीमों के लिए आवंटित किया जा चुका होगा।
CA के साथ समझौता होने की संभावना
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ एक मार्केटिंग समझौता होने की संभावना है जो उन्हें लेने वाली टीम के वेतन सीमा में नहीं गिना जाएगा। टीमें लीग की तकनीकी समिति की मंजूरी से किसी विशेष वर्ष में 5% की सीमा से अधिक भी जा सकती हैं, बशर्ते कि यह तीन वर्ष की अवधि में समायोजित हो।
अश्विन का बीबीएल से जुड़ना न केवल उनके करियर का नया अध्याय होगा, बल्कि भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए भी खास होगा। यह कदम दिखाता है कि संन्यास के बाद भी भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीगों में अपना कौशल दिखा सकते हैं। अब देखना यह होगा कि सिडनी थंडर, होबार्ट हरिकेंस, सिक्सर्स और स्ट्राइकर्स में से कौन-सी टीम इस अनुभवी स्पिनर को अपने साथ जोड़ पाती है।
आर अश्विन और बीबीएल से जुड़े सामान्य प्रश्न (FAQ)
- अश्विन बीबीएल (Big Bash League) में किस टीम से खेलेंगे?
अब तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सिडनी थंडर और होबार्ट हरिकेंस फ्रंट-रनर मानी जा रही हैं। सिडनी सिक्सर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स भी उन्हें साइन करने की दौड़ में हैं। - क्या आर अश्विन बीबीएल खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी हैं?
हां, वह पहले कैप्ड भारतीय पुरुष क्रिकेटर होंगे। इससे पहले किसी भी सक्रिय भारतीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ने बीबीएल में हिस्सा नहीं लिया है। - भारतीय खिलाड़ी बीबीएल या दूसरी विदेशी लीग में क्यों नहीं खेलते?
बीसीसीआई (BCCI) के नियमों के अनुसार, केवल वही भारतीय क्रिकेटर विदेशी टी20 लीग में खेल सकते हैं जिन्होंने आईपीएल और भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो। - अश्विन ने बीबीएल खेलने का मौका कैसे पाया?
अश्विन ने इस साल की शुरुआत में आईपीएल से संन्यास लिया। इसके बाद बीसीसीआई के नियमों के तहत वह विदेशी लीग में खेलने के पात्र हो गए। - अश्विन बीबीएल में कितने मैच खेल पाएंगे?
अश्विन पहले यूएई की ILT20 लीग खेलेंगे जो 2 दिसंबर से 4 जनवरी तक चलेगी। इसके बाद वह बीबीएल के अंतिम तीन-चार मैचों और संभावित फाइनल के लिए उपलब्ध होंगे। - क्या भारतीय खिलाड़ी पहले किसी और विदेशी लीग में खेल चुके हैं?
हां, संन्यास ले चुके कई भारतीय खिलाड़ी विदेशी लीगों में खेल चुके हैं। जैसे दिनेश कार्तिक (SA20), अंबाती रायुडू (CPL और ILT20), रॉबिन उथप्पा और यूसुफ पठान (ILT20), सुरेश रैना (अबुधाबी T10)।