एशेज के फाइनल टेस्ट में आखिरी दिन इंग्लैंड ने धमाकेदार वापसी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 49 रन से हरा दिया है। दूसरी पारी में 384 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही कंगारू टीम 334 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच के आखिरी दिन लंच तक ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट के नुकसान पर 238 रन बना चुका था और जीत से 146 रन दूर था, लेकिन लंच के बाद हुई बारिश ने मैच का रुख पलट दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 334 रन पर समेट दिया।

स्टुअर्ट ब्रॉड को मिली जीत के साथ विदाई

इंग्लैंड ने इस जीत के साथ ही स्टु्अर्ट ब्रॉड को सम्मानजनक विदाई दी। स्टुअर्ट ब्रॉड ने ओवल टेस्ट के बीच में ही यह घोषणा कर दी थी कि वह इस टेस्ट मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। अपने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में स्टुअर्ट ब्रॉड ने 4 विकेट हासिल किए। इंग्लैंड की इस जीत के साथ ही एशेज 2-2 की बराबरी पर रही। सीरीज का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में बारिश के कारण ड्रॉ रहा था। ऑस्ट्रेलिया ने एजबेस्टन और लॉर्ड्स में जीत दर्ज की थी, जबकि इंग्लैंड ने लीड्स में वापसी करते हुए 3 विकेट से जीत दर्ज की थी।

मोईन अली ने दिलाया ब्रेक थ्रू

ओवल टेस्ट के आखिरी दिन लंच के बाद जब बारिश हुई तो उसके बाद मोईन अली ने इंग्लैंड को ब्रेक थ्रू दिलाया। मोईन अली ने पहले ट्रेविस हेड (43) को पवेलियन भेजा और उसके 10 रन बाद ही क्रिस वोक्स ने स्टीव स्मिथ (54) को आउट कर इंग्लैंड की मैच में वापसी करा दी। स्मिथ के आउट होने के बाद मिचेल मार्श भी बिना खाता खोले क्रिस वोक्स का शिकार बने। इन तीन विकेट के गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया बैकफुट पर चला गया था। आखिर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने दो विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित कर दी।

ओवल टेस्ट में इंग्लैंड ने पहली पारी में 283 रन बनाए थे, इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 295 रन बनाए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बनाए और 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम 334 रन ही बना पाई और मैच 49 रन से हार गई।