Ashes 2019: इंग्लैंड ने ओवल के मैदान पर खेले गए एशेज सीरीज के आखिरी और पांचवें टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 135 रन से हरा दिया। इसके साथ ही उसने सीरीज 2-2 से बराबर कर ली। एशेज के इतिहास में 47 साल बाद सीरीज बराबरी पर छूटी है। इससे पहले 1972 में सीरीज 2-2 से बराबर रही थी। यह सीरीज बराबर होने के बावजूद एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी, क्योंकि पिछले सीरीज मेहमान टीम ने 4-0 से अपने नाम की थी।
ओवरऑल बात करें तो एशेज के इतिहास में यह छठा मौका है, जब सीरीज ड्रॉ रही है। इससे पहले 1938, 1962-63, 1965-66, 1968 और 1972 में भी सीरीज ड्रॉ रही। इंग्लैंड में तीसरी बार सीरीज ड्रॉ हुई। अब तक हुईं 71 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 33 और इंग्लैंड ने 32 सीरीज अपने नाम की हैं। इस सीरीज में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) मैन ऑफ द सीरीज (ऑस्ट्रेलिया) रहे। उन्होंने 111 की औसत से 774 रन बनाए। उन्होंने 7 पारियों में 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए। वे आखिरी टेस्ट में कुल 103 (80 और 23) रन ही बना पाए। यह उनके किसी टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन हैं। इससे पहले उन्होंने 2014-15 में भारत के खिलाफ घरेलू मैदान पर हुई टेस्ट सीरीज में 769 रन बनाए थे। बेन स्टोक्स इंग्लैंड की ओर से प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे। स्टोक्स ने 441 रन बनाए। उन्होंने 8 विकेट भी चटकाए।
पांचवें और आखिरी टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 8 विकेट पर 313 रन से आगे खेलना शुरू किया। जोफ्रा आर्चर (03) को पैट कमिंस ने आउट किया। नाथन लियोन ने जैक लीच (9) को पवेलियन भेजकर इंग्लैंड की पारी का अंत कर दिया। इंग्लैडं ने 95.3 ओवर में 329 रन बनाए। पहली पारी की बढ़त के आधार पर उसने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया 263 रन पर ही ऑलआउट हो गई। उसकी ओर से मैथ्यू वेड हाइएस्ट स्कोरर रहे। उन्होंने 117 रन बनाए। स्टुअर्ड ब्रॉड और जैक लीच ने 4-4 विकेट हासिल किए।
इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सबसे ज्यादा 29 विकेट लिए। स्टुअर्ट ब्रॉड 23 विकेट के साथ दूसरे और जोफ्रा आर्चर 22 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर रहे। बल्लेबाजी में स्मिथ के मुकाबले कोई नहीं टिका। उन्होंने सबसे ज्यादा 774 रन बनाए। कोई अन्य बल्लेबाज 500 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। बेन स्टोक्स 441 रन के साथ दूसरे और रोरी बर्न्स 390 रन के साथ तीसरे नंबर पर रहे।