ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ट्रैविस हेड ने सोमवार को कहा कि एजबेस्टन में खेले गए एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें एलेक्स कैरी की तरह स्टंप आउट करने की ‘धमकी’ दी थी। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में कैमरन ग्रीन की शॉर्ट पिच गेंद को छोड़ने के बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज से बाहर निकल आए। इसके बाद एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया और इंग्लैंड का बल्लेबाज आउट हो गया। बेयरस्टो के इस तरह से आउट होने के बाद दोनों टीमें एक दूसरे पर निशाना साध रही हैं। इस बीच हेड ने यह खुलासा किया है।
हेड ने एक पॉडकास्ट पर कहा, ” जॉनी बेयरस्टो स्टंप हुए। मैं पिछले हफ्ते ओवर खत्म होने के बाद क्रीज से बाहर निकला। मैं क्रीज में तुरंत बैट रखा और जॉनी से पूछा कि क्या वह स्टंप उखाड़ते तो उन्होंने निश्चित रूप से और चले गए।” बेयरस्टो का एक फुटेज वायरल हो रहा है, जिसमें वह मार्नस लाबुशेन को आउट करने के लिए इसी तरह की स्टंपिंग का प्रयास कर रहे हैं।
शेफील्ड शील्ड मैच का उदाहरण दिया
हेड ने कहा, ” हमने बेयरस्टो ऐसा करने की करते हुए देखा है और कुछ बार मैंने ऐसा होते देखा है।” दक्षिण ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यू साउथ वेल्स शेफील्ड शील्ड मैच का उदाहरण देते हुए हेड ने कहा, “टॉमी कूपर एससीजी में क्रीज से निकल रहे थे। ‘नेव्स’ (पीटर नेविल) ने उन्हें आउट कर दिया।” इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम पर निशाना साधा है और 2018 में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हुए सैंडपेपर गेट का जिक्र किया है।
ट्रेविस हेड ने ब्रॉड को जवाब दिया
ब्रॉड ने कहा कि सैंडपेपर गेट के बाद से कुछ नहीं बदला। ट्रेविस हेड ने ब्रॉड को जवाब देते हुए कहा, ” स्टुअर्ट ब्रॉड का कहना है कि पूरा ऑस्ट्रेलिया जाग जाएगा और पैट कप्तान नहीं होंगे… वह भूल गए है कि हमारे प्रशंसक काफी वफादार हैं और जिस तरह से ऑस्ट्रेलियाई टीम खेल रही हैं उससे काफी खुश हैं।”