इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट मैच हेडिंग्ले में खेला जा रहा है। मेजबानों को जीत के लिए 251 का टारगेट मिला है। टीम ने बारिश से प्रभावित तीसरे दिन बगैर विकेट के 27 रन बना लिए। बेन डकेट 18 और जैक कॉली 9 रन बनाकर क्रीज पर हैं। पैट कमिंस ने 2 ओवर में 17 रन दिए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का मानना है कि चौथे दिन का पहला सत्र काफी अहम होगा। उनका मानना है कि इंग्लैंड की स्थिति मजबूत है। उसको जीत के लिए शॉट सलेक्शन में अनुशासन दिखाना होगा।

सचिन तेदुलकर ने ट्वीट करके कहा, “मुझे लगता है कि विकेट बिल्कुल अच्छा खेल रहा है और अगर इंग्लैंड समझदारी से बल्लेबाजी करता है और सकारात्मक दृष्टिकोण रखता है तो जीत सकते हैं। उन्हें सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ अपने शॉट चयन में अनुशासन दिखाने की आवश्यकता है और लक्ष्य हासिल हो जाएगा।”

ट्रेविस हेड की बेहतरीन बल्लेबाजी

हेडिंग्ले में बारिश के कारण तीसरे दिन लगभग पांच घंटे तक खेल शुरू नहीं हो सका। टी ब्रेक के बाद इंग्लैंड ने सीम और स्विंग के लिए उपयुक्त परिस्थितियों का फायदा उठाई। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 116-4 से 170-8 हो गया। टीम के पास 196 रन की बढ़त थी। इसके बाद टॉड मर्फी के साथ ट्रेविस हेड के साथ मिलकर ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। कंगारू टीम 224 रन पर सिमट गई।

ट्रेविस हेड ने सिर्फ 112 गेंद पर 77 रन बनाए

ट्रेविस हेड ने सिर्फ 112 गेंद पर 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 77 रन बनाए। वहीं टॉड मर्फी ने 10 गेंद 11 रन बनाए। मार्क वुड की गेंद पर उन्होंने दो चौके जड़े। इसके अलावा उस्मान ख्वाजा ने 43 रन बनाए। मार्नस लाबुशेन ने 33 और मिशेल मार्श ने 28 रन की पारी खेली।क्रिस बॉड और क्रिस वोक्स ने 3-3 विकेट लिए। वहीं मार्क वुड और मोईन अली 2-2 विकेट लिए।