एशेज 2023 का चौथा टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में होना है। ऑस्ट्रेलिया की टीम इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं। इस बीच पैट कमिंस की अगुआई वाली टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की फॉर्म के कारण बहस जारी है। उन्हें चौथे टेस्ट में मौका देना चाहिए या नहीं इसे लेकर बहस हो रही है। हालांकि, पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि मैनचेस्टर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्नस लाबुशेन चिंता का विषय होंगे।
डेली मेल में हुसैन ने लिखा है कि चौथे टेस्ट में लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बड़ी चिंता का विषय होंगे। लाबुशेन ने मौजूदा एशेज 2023 सीरीज में छह पारियों में सिर्फ 144 रन बनाए हैं। उन्होंने लिखा, “लोग यह बात करते हैं कि इंग्लैंड स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन में से केवल एक को 50 से ऊपर का स्कोर करने दे रहा है। मेरे हिसाब से लाबुशेन ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी चिंता का विषय हैं, क्योंकि स्मिथ ने भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पिछले चार मैचों में दो शतक बनाए हैं।”
लाबुशेन अभी भी फॉर्म पाने की कोशिश कर रहे हैं
नासिर हुसैन ने आगे कहा कि लाबुशेन अभी भी फॉर्म पाने की कोशिश कर रहे हैं। मैनेचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी कोच काफी व्यस्त रहने वाले हैं। लाबुशेन हाल के समय में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और पिछली 8 पारियों से उन्होंने अर्धशतक नहीं लगाया है। उन्होंने कहा, “लाबुशेन अभी भी अपनी लय हासिल करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। उन्होंने ऑफ स्टंप से मिडिल और बैक से ऑफ तक गार्ड बदला है, लेकिन आउट हो रहे हैं। मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के बैटिंग कोच माइकल डि वेनुटो व्यस्त होंगे। वह थ्रोडाउन दे रहे होंगे।”
वॉर्नर अटैक कर सकते हैं
हुसैन ने कहा कि इंग्लैंड को ऑस्ट्रेलिया के ओपनर डेविड वॉर्नर को जल्दी आउट करने में मदद मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि वॉर्नर अभी भी अपनी टीम को जीत दिलाने में सक्षम हैं। वॉर्नर को इस सीरीज में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने तीन बार आउट किया है और छह पारियों में उन्होंने सिर्फ 141 रन बनाए हैं। उन्होंने कहा, ” अगर डेविड वॉर्नर जल्दी आउट होते हैं तो इससे इंग्लैंड को मदद मिलेगी। वॉर्नर भले ही स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ संघर्ष कर रहे हों, लेकिन वह ऐसे खिलाड़ी बने हुए हैं, जो अटैक कर सकते हैं। वह अब भी ऑस्ट्रेलिया को शानदार स्थिति में पहुंचाने में सक्षम हैं। यदि वह चलते हैं, तो लाबुशेन के लिए स्थिति बेहतर हो जाएगी।”