ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर एलेक्स कैरी के बाल कटवाने के बाद हेयरड्रेसर को पैसे नहीं देने को लेकर अफवाह फैलाने के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा था कि कैरी ऐसे दुकान पर गए जहां केवल कैश में पेमेंट होती है और उनके पास कैश नहीं था। कुक के इस बयान को कंगारू क्रिकेटर स्टीव स्मिथ ने झूठा बताया था। उन्होंने कहा कि कैरी पिछले महीने लंदन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) के बाद से बाल कटाने या नाई के दुकान पर नहीं गए।
एलिस्टर कुक ने एशेज सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, “उन्होंने (नाई) मार्नस (लैबुशैन) को मजाकिया कहा। फिर डेविड वार्नर ने बाल कटवाए, उस्मान (ख्वाजा) ने बाल कटवाए। ओह एक और था शायद एलेक्स नाम है।” मैंने कहा,”एलेक्स कैरी, विकेटकीपर?” कुक ने आगे बताया, नाई ने आगे कहा कि उन्होंने (एलेक्स कैरी) भुगतान नहीं किया। यह उन दुकानों में एक है, जहां नकदी ही ली जाती है। कैरी न वादा किया था कि वह दिन में बाद में पेमेंट कर देंगे। हो सकता है कि अब तक भुगतान कर दिया हो।”
द सन पर नाई का बयान
लीड्स में डॉक बार्नेट की नाई की दुकान पर काम करने वाले एडम महमूद ने द सन को बताया,”हम कार्ड से पेमेंट नहीं लेते हैं और एलेक्स ने कहा कि उनके पास नकदी नहीं थी। पास में ही एक टेस्को कैश मशीन है जहां वह जा सकते था। वह होटल से आ सकते थे। इसमें पांच मिनट से अधिक नहीं लगता, लेकिन इसके बजाय उसने कहा कि वह ट्रांसफर कर देंगे। शायद वह भूल गए। अगर सोमवार तक इसका भुगतान नहीं किया गया, तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा।”
स्टीव स्मिथ ने अफवाह का खंडन किया
हालांकि, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और स्टीव स्मिथ ने इस अफवाह को खारिज कर दिया औ कहा कि कैरी ने पिछले महीने लंदन में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद से न तो बाल कटवाए हैं और न ही नाई से मिले हैं। स्मिथ ने थ्रेड पर कहा, ” मैं पुष्टि कर सकता हूं कि जब से हम लंदन में हैं तब से एलेक्स कैरी ने बाल नहीं कटवाए हैं। तथ्य सही करें द सन।”
एलिस्टर कुक ने गलतफहमी के लिए माफी मांगी
एलिस्टर कुक ने शनिवार को गलतफहमी के लिए माफी मांगी है। उन्होंने बीबीसी टेस्ट मैच स्पेशल पर कहा, “बरसात के दिन कुछ गड़बड़ी हुई थी। बाल कटवाने के बारे में भी कुछ खबरें थीं, जिस पर शायद उस दिन रेडियो पर चर्चा हुई। पहचान करने में गलती हुई, इसलिए मैं एलेक्स कैरी से माफी मांगता हूं।”