एशेज 2025-26 के बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार (26 दिसंबर) को 20 विकेट गिर गए। पांच मैचों की सीरीज में 0-3 से पीछे चल रही इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। जोश टंग की शानदार गेंदबाजी के दमपर ऑस्ट्रेलिया को 152 रनों पर आउट कर दिया। माइकल नेसर की बेहतरीन गेंदबाजी के बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 29.5 ओवर में 110 रनों पर आउट कर दिया और 42 रनों की बढ़त हासिल की।

एशेज में 116 साल बाद पहले दिन 20 विकेट गिरे। इससे पहले 1909 में ओल्ड ट्रैफर्ड में ऐसा हुआ था। छठी बार एशेज टेस्ट सीरीज में पहले दिन 20 से उससे ज्यादा विकेट गिरे। मेलबर्न में चौथी बार पहले दिन 20 या उससे विकेट गिरे। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। उन्होंने टेस्ट में 3468 गेंदों पर 3000 रन पूरे किए।

गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड टूटा

ब्रूक टेस्ट में गेंद के हिसाब से सबसे 3000 रन पूरा करने वाले खिलाड़ी बन गए। उन्होंने एडम गिलक्रिस्ट का रिकॉर्ड तोड़ा। उन्होंने इसके लिए 3610 गेंद लिए। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोश टंग ने भी इतिहास रचा। टंग 21वीं सदी में मेलबर्न में टेस्ट मैच में पांच विकेट लेने वाले पहले इंग्लैंड के गेंदबाज बन गए हैं। डैरेन गॉफ और डीन हेडली ने आखिरी बार ऐसा किया था। तब 1998 में इंग्लैंड ने 12 रन से जीत हासिल की थी।

ऑस्ट्रेलिया 152 पर आउट

2000 के बाद से घरेलू सरजमीं पर एशेज टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया चौथे सबसे कम स्कोर 152 पर आउट हुई। इससे पहले 2010/11 में मेलबर्न में टीम 98 रन पर आउट हुई थी। पिछले महीने पर्थ में 132 और 2017/18 में एडिलेड में टीम 138 रन पर आउट हुई थी। 2000 के बाद तीसरी बार ऑस्ट्रेलिया घरेलू सरजमीं पर एशेज टेस्ट में 50 ओवर के अंदर ऑलआउट हो गया। इससे पहले 2010 में इसी मैदान पर 42.5 ओवर में 98 और पर्थ में चल रही सीरीज के पहले मैच में 45.2 ओवर में 132 रन पर आउट हुआ था।

स्टीव स्मिथ का फील्डिंग में कमाल, बॉक्सिंग डे टेस्ट में तोड़ा राहुल द्रविड़ का बड़ा रिकॉर्ड

इंग्लैंड 110 रन पर आउट

2000 के बाद ऑस्ट्रेलिया में एशेज टेस्ट में इंग्लैंड अपने तीसरे सबसे कम स्कोर 110 रन पर आउट हुआ। इससे पहले 2021 में मेलबर्न में 68 और 2002 में गाबा में 79 रन बनाए थे। यह चौथी बार था जब इंग्लैंड दूसरे विश्व युद्ध के बाद एशेज टेस्ट में 30 ओवर से कम (शुक्रवार को 29.5) में ऑलआउट हो गया। इससे पहले 27.4 (मेलबर्न, 2021), 27.5 (हेडिंग्ले, 2019) और 28.2 (ब्रिस्बेन, 2002) में ऐसा हुआ था।