इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टैस्ट के तीसरे दिन शनिवार को चाय तक सात विकेट 285 रन पर गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी आठ विकेट पर 566 रन पर घोषित की थी। इंग्लैंड अभी भी इस स्कोर से 281 रन पीछे है और उसे फॉलोआन बचाने के लिए 83 रन की जरूरत है जबकि उसके सिर्फ तीन विकेट बाकी हैं। चाय के समय मोईन अली 38 और स्टुअर्ट ब्राड पांच रन बनाकर खेल रहे हैं। कप्तान एलिस्टेयर कुक 96 रन बनाकर मिशेल मार्श का शिकार हो गए।
हरफनमौला शेन वॉटसन की जगह टीम में शामिल किए गए मार्श ने अपने चयन को दुरुस्त साबित करते हुए दो अहम विकेट लिए। उन्होंने पहले बेन स्टोक्स (87) को पवेलियन भेजा। कुक और स्टोक्स ने पांचवें विकेट के लिए 145 रन की साझेदारी की।
इससे पहले इंग्लैंड ने शुक्रवार को चार विकेट 30 रन पर गंवा दिए थे। स्टोक्स ने अपना अर्धशतक मिशेल जॉनसन को पारी का आठवां चौका लगाकर 67 गेंद में पूरा किया। इस बीच शुक्रवार को 21 रन पर खेल रहे कुक ने आक्रामक शुरुआत की और उन्होंने जोश हेजलवुड और नाथन लियोन की गेंदों पर चौका लगाया। लॉर्ड्स पर दूसरा शतक जमाने की ओर बढ़ रहे स्टोक्स को मार्श ने आउट किया। इंग्लैंड अपने लंच के स्कोर पांच विकेट पर 181 रन में पांच रन ही जोड़ सका था कि ऑस्ट्रेलिया ने जोस बटलर के लपके जाने की जोरदार अपील की।
बटलर ने जॉनसन की गेंद पर विकेट के पीछे पीटर नेविल को कैच थमाया लेकिन मैदानी अंपायरों ने रिप्ले से मदद मांगी और तीसरे अंपायर क्रिस गाफाने ने बल्लेबाज के पक्ष में फैसला दिया। इसके बाद कुक ने जॉनसन की गेंद पर बैकवर्ड स्क्वेयर लेग में ऊंचा शॉट खेला लेकिन वहां खड़े स्टीवन स्मिथ कैच नहीं लपक सके। उस समय कुक ने 63 रन बनाए थे। बटलर 13 रन बनाकर लियोन का शिकार हुए। वहीं कुक को भी मार्श ने पवेलियन भेजा। उन्होंने 233 गेंदों का सामना करके अपनी पारी में 13 चौके लगाए।
