Ashes 2025: इंग्लैंड और भारत के बीच खेली गई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर रही, लेकिन सीरीज का बराबर होना इंग्लिश टीम के लिए हार से कम नहीं था। बेन स्टोक्स की टीम को शुभमन गिल की टीम ने उनकी धरती पर बेजोड़ टक्कर दिया और कई पूर्व इंग्लिश खिलाड़ियों ने माना की भारत का प्रदर्शन इंग्लैंड के मुकाबले बीस ही रहा।
इंग्लैंड को 5-0 से हराएगा ऑस्ट्रेलिया
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब इंग्लैंड की टीम बेन स्टोक्स की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज टेस्ट सीरीज खेलेगी। इस टेस्ट सीरीज में भी 5 मैच खेले जाएंगे और इस सीरीज को लेकर पूर्व कंगारू गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा ने भविष्यवाणी कर दी है कि इसमें इंग्लैंड की टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5-0 से हार मिलेगी यानी अंग्रेजों का क्लीन स्वीप होगा।
ग्लेन मैक्ग्रा ने बीबीसी रेडियो पर कहा कि मैं काफी कम भविष्यवाणी करता हूं, लेकिन मैं इस एशेज के लिए इससे अलग भविष्यवाणी नहीं कर सकता। 5-0 और मुझे अपनी टीम पर पूरा भरोसा है। जब आपके पास पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लियोन जैसे बॉलर अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हों तो ये काफी मुश्किल होने वाला है। इसके अलावा इंग्लैंड को जो रिकॉर्ड रहा है उसे देखते हुए यह देखना दिलचस्प होका कि क्या वो यहां कोई टेस्ट मैच जीत पाते हैं।
जो रूट की होगी कड़ी परीक्षा
ग्लेन मैक्ग्रा ने आगे कहा कि ये टेस्ट सीरीज जो रूट के लिए बहुत बड़ी होगी। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अब तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और उन्होंने वहां शतक भी नहीं लगाया है। वो इस बार शतक लगाने के लिए जरूर बेताब होंगे क्योंकि इस वक्त वो काफी अच्छी फॉर्म में हैं। हैरी ब्रुक को खेलते देखना मुझे काफी अच्छा लगता है क्योंकि वो मैदान पर उतरते हैं, अपना खेल दिखाते हैं और फिर आगे बढ़ते है। ऑस्ट्रेलियाई टीम को उन पर जल्दी ही दबाव बनाना होगा। इसके अलावा बेन डकेट आक्रामक ओपनर हैं और जैक क्रॉली पहले से ज्यादा रन बनाने के लिए बेताब होंगे।