इंग्लैंड की टीम एशेज 2025 में लगातार तीन वनडे हार चुकी है। पहले टी20 में भी टीम को हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड की हार पर पूर्व गेंदबाज एलेक्स हार्टले ने बयान दिया था जो कि उन्हें भारी पड़ गया है। पूरी टीम ने उनका बहिष्कार कर दिया है। यहां तक की खिलाड़ी उनके साथ इंटरव्यू भी नहीं दे रहे।

हार्टले ने खिलाड़ियों की फिटनेस पर उठाया था सवाल

एलेक्स हार्टले इंग्लैंड की दिग्गज स्पिनर्स में शामिल हैं। उन्होंने 2023 में ही क्रिकेट को अलविदा कहा है। वह इस सीरीज में ब्रॉडकास्टर्स टीम का हिस्सा है। उन्होंने एशेज के दौरान इंग्लैंड के खिलाड़ियों की फिटनेस पर सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी की तरह इंग्लैंड टीम फिट नहीं है। उन्हें फिटनेस पर काम करना चाहिए। फिटनेस के कारण ही टीम पिछड़ रही है।

खिलाड़ियों ने किया बहिष्कार

हार्टले का यह बयान उनके पूर्व साथियों को पसंद नहीं आया और टीम ने उनका बहिष्कार कर दिया। हार्टले ने कहा, ‘”सोफी एक्लेस्टोन ने मेरे साथ इंटरव्यू करने से मना कर दिया। इंग्लैंड टीम ने मुझे पूरी तरह से अलग-थलग कर दिया है। कोई भी खिलाड़ी बाउंड्री किनारे पर मुझसे बात नहीं करता। मैंने यह कहा कि वे ऑस्ट्रेलिया जितने फिट नहीं हैं, क्योंकि मैं चाहती हूं कि वे ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रतिस्पर्धा करें। मैं चाहती हूं कि वे ऑस्ट्रेलिया से बेहतर हों। और मैं चाहती हूं कि वे एशेज और विश्व कप जीतें।”

खिलाड़ियों ने हार्टले को देखा तक नहीं

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘मैं अपनी राय दे रही थी, और उसके बाद से इंग्लैंड टीम ने मुझे पूरी तरह से नकार दिया है। उन सभी ने मुझसे बात नहीं की। मैं यह नहीं कहना चाहता कि वे सभी एक जैसे हैं, क्योंकि वे ऐसे नहीं हैं। कुछ खिलाड़ियों ने बिल्कुल शानदार व्यवहार किया है। मैंने उनसे सड़क पर, मैदान पर, जहां कहीं भी बात की है। लेकिन कुछ व्यक्ति – कोच, खिलाड़ी – उन्होंने मुझे देखा तक नहीं है।”

हार्टले ने आगे कहा, “यह मेरा काम है कि अगर मैं कुछ देखती हूं जिसे बेहतर होने की जरूरत है, तो मैं कहूंगी, और मैंने ऐसा ही किया था। लेकिन मुझे लगता है कि मेरे साथ जो व्यवहार किया गया है, वह पूरी तरह से अनुचित है। लेकिन वे कहेंगे कि मेरी टिप्पणियां अनुचित थीं, तो अगर यही तरीका है जिस पर हमारे संबंध आगे बढ़ने वाले हैं, तो ठीक है। अगर फिटनेस समस्या नहीं है, तो यह कुछ लोगों की एथलेटिसिज्म की समस्या है, है ना?”।