एशेज सीरीज 2025-26 के दूसरे टेस्ट मैच का आगाज 4 दिसंबर गुरुवार से हो गया है। डे नाइट टेस्ट ब्रिसबेन के गाबा में खेला जा रहा है। पहले मैच में गेंद से कमाल दिखाने के बाद पिंक बॉल से भी मिचेल स्टार्क का कहन देखने को मिला। उन्होंने इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और फिर तीन नंबर के बल्लेबाज ओली पोप को खाता भी नहीं खोलने दिया। इसी के साथ वह टेस्ट क्रिकेट में वसीम अकरम की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बने।
The Ashes, 2025/26
Australia
England
94/2 (22.2)
Play In Progress ( Day 1 – 2nd Test )
England elected to bat
मिचेल स्टार्क के सामने अभी तक मौजूदा एशेज में बैजबॉल पूरी तरह फुस्स नजर आया है। इंग्लैंड की टीम जिस तरह तेज बल्लेबाजी के लिए टेस्ट में जानी जा रही थी, यहां एकदम विपरीत दिख रहा है। पर्थ टेस्ट में उन्होंने कुल 10 विकेट लेकर अंग्रेजों की कमर तोड़ दी थी। वहां पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में तीन विकेट उन्होंने झटके थे। अब ब्रिसबेन में भी उन्होंने पहले सत्र की शुरुआत में ही इंग्लैंड को दो बड़े झटके दे दिए थे। डकेट और पोप खाता भी नहीं खोल पाए।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पेसर
- वसीम अकरम- 414 विकेट (104 मैच)
- मिचेल स्टार्क- 414 विकेट* (102 मैच)
- चामिंडा वास- 355 विकेट (111 मैच)
- ट्रेंट बोल्ट- 317 विकेट (78 मैच)
- जहीर खान- 311 विकेट (92 मैच)
इंग्लैंड ने जीता टॉस
एशेज 2025 के दूसरे मैच में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड को 5 रन पर ही शुरुआती दो झटके लग गए थे। उसके बाद जो रूट और जैक क्रॉली ने पारी को संभाला और आगे बढ़ाया। खबर लिखे जाने तक 21 ओवर में इंग्लैंड ने 2 विकेट पर 86 रन बना लिए थे। रूट 31 और क्रॉली 50 रन बनाकर खेल रहे थे।
एशेज के दूसरे टेस्ट के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग 11
ऑस्ट्रेलिया– जेक वेदरलैंड, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), माइकल नेसेर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डोग्गेट।
इंग्लैंड– जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जोफ्रा आर्चर।
