Ashes 2025-26: एशेज टेस्ट सीरीज 2025-26 से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को बडा झटका लगा जब अनुभवी तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के कारण टीम से बाहर हो गए। हेजलवुड को बुधवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर विक्टोरिया के खिलाफ न्यू साउथ वेल्स के शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी।

जोश हेजलवुड पहले टेस्ट मैच से हुए बाहर

शुरुआती स्कैन में उनकी चोट की पुष्टि नहीं हो पाई थी, लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने शनिवार को बताया कि दोबारा इमेजिंग स्कैन में हेजलवुड की हैमस्ट्रिंग में खिंचाव की पुष्टि हुई है। सीए ने अपने बयान में कहा कि शुरुआती इमेजिंग कभी-कभी हल्की मांसपेशियों की चोटों का पता नहीं लग पाता है, लेकिन अब पता लग चुका है कि वो चोटिल हैं ऐसे में वो पर्थ नहीं जा पाएंगे और उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया है।

माइकल नेसर को मिली टीम में जगह

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बताया कि माइकल नेसर को पहले एशेज टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में हेजलवुड और सीन एबॉट के कवर के तौर पर शामिल किया गया है। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नेसर ने दो टेस्ट मैच खेले हैं और 2021 में एडिलेड ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना डेब्यू किया था। हेजलवुड की चोट का मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया अब पर्थ में अपने लाइन-अप में पर्याप्त तेज़ गेंदबाजी विकल्प रखने के लिए संघर्ष कर रहा है। कप्तान पैट कमिंस पीठ के निचले हिस्से में चोट की समस्या की वजह से पहले ही पहले टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं।

फिलहाल बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ही ऑस्ट्रेलियाई टीम में पहली पसंद के एकमात्र फिट तेज गेंदबाज बचे हैं और उनके बाद तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड का नंबर आता है। हेजलवुड के चोटिल होने के बाद ऑस्ट्रेलिया दोनों तेज गेंदबाजों कैमरन ग्रीन और ब्यू वेबस्टर को भी खिलाने की कोशिश कर सकता है। कमिंस, एबॉट और हेजलवुड के टीम में नहीं होने की वजह से नए तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट को भी पर्थ में टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है। डॉगेट ने हैमस्ट्रिंग की चोट से उबरने के बाद से दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए दो बार पारी में पांच विकेट लिए हैं।