इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए मौजूदा एशेज 2025-26 में मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। मार्क वुड पहले ही टीम से बाहर हैं और इंग्लैंड सीरीज में 0-3 से पिछड़ रहा है। अब जोफ्रा आर्चर भी सीरीज के बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड ने एशेज के चौथे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है।

16 चौके, 15 छक्के, वैभव सूर्यवंशी ने 190 रन की पारी में तोड़े कई रिकॉर्ड; डिविलियर्स से भी निकले आगे

इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव

इंग्लैंड की प्लेइंग 11 में दो बदलाव हुए हैं। मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2025 से खेला जाएगा। इस मैच के लिए इंग्लैंड ने ओली पोप को बाहर कर दिया है और जैकब बेथेल को टीम में जगह मिली है। वहीं जोफ्रा आर्चर जो पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं उनकी जगह गस एटकिंसन को प्लेइंग 11 में जगह मिली है।

जोफ्रा आर्चर तीसरे टेस्ट (एडिलेड में) साइड स्ट्रेन से जूझते दिखे थे। वह अपनी इस दिक्कत से रिकवर नहीं कर पाए हैं और इस कारण उन्हें इस सीरीज से बाहर होना पड़ा है। अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो एडिलेड में वापसी करने वाले कप्तान पैट कमिंस भी बचे हुए दो मैचों से बाहर हो गए हैं। वहीं ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन को भी हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा है।

मेलबर्न टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग 11

जैक क्रॉली, बेन डकेट, जैकब बेथेल, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), विल जैक्स, गस एटकिंसन, ब्राइडन कार्स, जोश टंग।

Year Ender 2025: हर्षित राणा नंबर 1, शमी भी टॉप 5 में; 2025 में सबसे ज्यादा ODI विकेट लेने वाले 10 भारतीय

मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वाड

स्टीव स्मिथ (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ब्रेंडन डोग्गेट, कैमरन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, टॉड मर्फी, माइकल नेसर, झाय रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, जेक वेदरलैंड, ब्यू वेबस्टर।