Ashes 2025-26, Aus vs Eng 1st test match: ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 के पहले टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया। इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी करेंगे और ओपनर जेक वेदराल्ड और तेज गेंदबाज ब्रेंडन डॉगेट स्टैंड-इन कप्तान स्टीव स्मिथ की कप्तानी में अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।

ख्वाजा के साथ ओपन करेंगे जेक वेदराल्ड

पहले टेस्ट मैच में जेक वेदराल्ड और उस्मान ख्वाजा कंगारू टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे जबकि तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए मार्नस लाबुशेन मैदान पर आएंगे। लाबुशेन के तीसरे नंबर पर आने के बाद कैमरन ग्रीन छठे नंबर पर खेलते हुए नजर आएंगे जो टीम के लिए गेंदबाजी विकल्प भी हैं। जोश हेजलवुड के हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण बाहर होने के बाद डॉगेट की टीम में सिलेक्शन की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जेक वेदराल्ड टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के 7वें ओपनिंग पार्टनर होंगे।

2019 की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ कर्टिस पैटरसन और झाई रिचर्डसन के डेब्यू के बाद यह पहली बार होगा जब ऑस्ट्रेलिया एक ही टेस्ट में दो नए खिलाड़ियों को उतारेगा। पहले टेस्ट मैच में कंगारू टीम के लिए चौथे नंबर पर स्टीव स्मिथ खेलते नजर आएंगे जबकि ट्रेविस हेड 5वें स्थान पर होंगे। विकेटकीपर एलेक्स कैरी सातवें स्थान पर खेल सकते हैं जबकि गेंदबाजी की जिम्मेदारी मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड और ब्रेंडन डॉगेट के हाथों में होगी।

पहले टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

उस्मान ख्वाजा, जेक वेदरल्ड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रेविस हेड, कैमरून ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन, स्कॉट बोलैंड, ब्रेंडन डॉगेट।

पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की 12 सदस्यीय टीम

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्से, जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), मार्क वुड।