एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले दो टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। मेजबान इंग्लैंड फिलहाल पिछड़ रहा है। इस हार के बावजूद टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को अपने फैंस के साथ-साथ दिग्गज खिलाड़ी और यहां तक की देश के प्रधानमंत्री का भी साथ मिला है। हो भी क्यों न यह खिलाड़ी सिर्फ कप्तानी ही नहीं बल्कि बल्ले से भी कमाल कर रहा है।
लॉर्ड्स टेस्ट मैच में चौथे दिन से ही ऑस्ट्रेलिया की जीत तय मानी जा रही थी लेकिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स बीच में दीवार बनकर खड़े हो गए। उन्होंने चौथी पारी में 155 रन बनाए। इस पारी के साथ ही उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
बेन स्टोक्स ने जिंदा रखी थी इंग्लैंड की उम्मीदें
बेन स्टोक्स चौथी पारी में छठे नंबर के बाद बल्लेबाजी करने वालों में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं। स्टोक्स लॉर्ड्स में हैरी ब्रूक के आउट होने के बाद छठ नंबर पर बल्लेबाजी करने आए। तब टीम का स्कोर चार विकेट पर 46 रन था। वह चौथे दिन के अंत तक 29 रन बनाकर खेल रहे थे। आखिरी दिन भी स्टोक्स ने इंग्लैंड की जीत की उम्मीदें कायम रखी। स्टोक्स 155 रन बनाकर आउट हुए और उसके 8 ओवर बाद मैच खत्म हो गया।
स्टोक्स ने कायम किया नया रिकॉर्ड
स्टोक्स ने निचले क्रम में आकर भी वह काम किया जो पूरा टॉप ऑर्डर मिलकर भी नहीं कर सका। उनसे पहले आखिरी पारी में छठे नंबर के बाद बल्लेबाजी करते हुए सबसे बड़ी पारी ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट ने खेली थी। उन्होंने साल 1999 में होबार्ट में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 149 रनों की पारी खेली थी। गिलक्रिस्ट उस मैच में सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे। तीसरे नंबर पर हैं न्यूजीलैंड के डैनियाल विटोरी जिन्होंने 2009 में कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ 140 रन बनाए थे। हालांकि चौथी पारी में किसी भी नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा रन भारत के सुनील गावस्कर ने बनाए हैं। उन्होंने 221 रन बनाए हैं।