ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट करियर में एक अहम पड़ाव हासिल किया और लीड्स टेस्ट उनका 100वां टेस्ट है। इस टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ का बल्ला बिल्कुल भी नहीं चला और एक तरफ जहां वो पहली पारी में 22 रन पर आउट हो गए तो वहीं दूसरी पारी में स्मिथ दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू पाए और 2 रन बनाकर मोइन अली का शिकार बन गए। पहली पारी में उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया था। अपने 100वें टेस्ट मैच में बेशक स्मिथ रन बनाने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन फील्डिंग में उन्होंने कमाल कर दिया और पहली पारी में 5 कैच लपके। पांच कैच पकड़कर स्टीव स्मिथ ने इतिहास रच दिया।
फील्डिंग में स्मिथ ने रचा इतिहास
स्टीव स्मिथ ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 कैच लिए। उन्होंने हैरी ब्रुक, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, मोइन अली और स्टुअर्ट ब्रॉड का कैच लपका और इतिहास रच दिया। स्टीव स्मिथ अब ऑस्ट्रेलिया टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने दो बार किसी टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लेने का कमाल किया है। स्टीव स्मिथ ने साल 2018 में भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच की एक पारी में पांच विकेट लिए थे और अब एक बार फिर से 5 साल के बाद उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया। वहीं ऐसा कमाल इससे पहले 1936 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी विक रिचर्डसन ने किया था।
ऑस्ट्रेलिया के लिए एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेने वाले फील्डर
1936 – विक रिचर्डसन बनाम साउथ अफ्रीका
2018 – स्टीव स्मिथ बनाम साउथ अफ्रीका
2023 – स्टीव स्मिथ बनाम इंग्लैंड
स्मिथ ने तोड़ा एलन बॉर्डर का रिकॉर्ड
स्टीव स्मिथ अब ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने अब तक सभी प्रारूपों को मिलकर कुल 284 कैच लिए हैं जबकि एलन बॉर्डर ने 283 कैच पकड़े थे और वो अब चौथे नंबर पर खिसक गए। कंगारू टीम के लिए सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी रिकी पोंटिंग हैं जिन्होंने 363 कैच पकड़े थे। दूसरे नंबर पर 289 कैच के साथ मार्क वॉ मौजूद हैं।
सभी प्रारूपों में क्षेत्ररक्षक के रूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सर्वाधिक कैच
363 कैच – रिकी पोंटिंग
289 कैच – मार्क वॉ
284 कैच – स्टीव स्मिथ
283 कैच – एलन बॉर्डर
100 टेस्ट के बाद स्मिथ के नाम सबसे ज्यादा रन
स्टीव स्मिथ 100 टेस्ट मैचों के बाद वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके नाम इस वक्त 9137 रन दर्ज हैं। वहीं दूसरे नंबर पर ब्रायन लारा हैं जिन्होंने 100 टेस्ट मैचों में 8916 रन बनाए थे। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने अपने 100 टेस्ट मैचों में 8553 रन बनाए थे।
100 टेस्ट के बाद सर्वाधिक रन
9137 रन – स्टीवन स्मिथ
8916 रन – ब्रायन लारा
8651 रन – कुमार संगकारा
8640 रन – यूनिस खान
8553 रन – राहुल द्रविड़