ENG vs AUS: एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में जीत के बाद दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड से आगे ही है। मेहमान टीम ने लॉर्ड्स में पहली पारी में 416 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम फिलहाल 138 रन से पिछड़ रही है। मेजबान टीम के लिए मुश्किल यह है कि उनके स्टार बल्लेबाज जो रूट बेहद ही छोटे स्कोर पर पवेलियन लौट गए। रूट स्टीव स्मिथ के शानदार कैच का शिकार बने लेकिन अब इसी कैच को लेकर विवाद शुरू हो गया है। इस कैच ने फैंस को शुभमन गिल का आउट होना याद दिला दिया।
स्टीव स्मिथ के लपका मुश्किल कैच
मिचेल स्टार्क की गेंद पर जो रूट महज 10 रन बनाकर आउट हो गए। पारी के 46वें ओवर की तीसरी गेंद पर रूट ने अपना विकेट गंवाया। रूट ने शॉट सही टाइमिंग के साथ नहीं खेला था, गेंद बैकवर्ड स्क्वायर की ओर जा रही थी। तभी स्मिथ ने डाइव लगाकर गेंद को जमीन से बस कुछ इंच ऊपर एक हाथ से लपका। उनका हाथ जब जमीन पर लगा तो गेंद हाथ से बाहर निकलती दिख रही थी लेकिन अंपायर ने इसे आउट करार दिया।
कैच को लेकर शुरू हुआ विवाद
इसके बाद सोशल मीडिया पर इस कैच को लेकर चर्चा शुरू हो गई। कई फैंस का दावा था कि स्मिथ के हाथ में होते हुए भी गेंद जमीन को छू रही थी। इसी कारण रूट को नॉटआउट दिया जाना चाहिए था। इंग्लैंड के फैंस ने ऑस्ट्रेलिया को बेईमान तक कह डाला। वहीं कुछ ने इस कैच की तुलना वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शुभमन गिल के कैच से की।
शुभमन गिल भी इसी तरह हुए थे आउट
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में शुभमन गिल विवादित तरीके से आउट हुए थे। कैमरन ग्रीन ने स्लिप में गिल का कैच लपका था जिसे बाद में थर्ड अंपायर को रेफर किया गया था। तब भी ग्रीन के हाथ में होते हुए गेंद जमीन को छूती नजर आ रही थी लेकिन गिल को आउट करार दिया गया था। तब भी ऑस्ट्रेलिया को जमकर ट्रोल किया गया था। शुभमन गिल ने खुद अंपायर के फैसले पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था।