ब्रिटेन में इन दिनों किसी भी खेल इवेंट का आयोजन जी का जंजाल बना हुआ है। यहां के हालात कुछ इस तरह के हो चुके हैं कि हर मैच के दौरान पर्यावरण कार्यकर्ता के मैदान पर आ जाने का डर रहता है। इसी को देखते हुए ऑल इंग्लैंड क्लब ने साल के तीसरे ग्रैंडस्लैम विंबलडन के दौरान सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है।
ऑल इंग्लैंड क्लब ने बढ़ाई सुरक्षा
ऑल इंग्लैंड क्लब ने इस साल ब्रिटेन में कई बड़े खेल स्थलों पर विरोध प्रदर्शन के चलते अगले हफ्ते शुरू होने वाले विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम से पहले लंदन पुलिस और अन्य एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा बढ़ा दी है। लंदन में बुधवार को इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एशेज क्रिकेट टेस्ट शुरू होने के करीब पांच मिनट बाद पर्यावरण कार्यकर्ता मैदान में घुस गये थे जिससे कुछ देर के लिए खेल बाधित हो गया था। जब प्रदर्शनकारियों ने मैदान पर नारंगी पाउडर फैलाया तो दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने उन्हें रोका।
एशेज के मैच में घुसे थे पर्यावरण कार्यकर्ता
पर्यावरण कार्यकर्ता नारंगी रंग का पाउडर लेकर मैदान पर घुसे थे। बेयरस्टो और बेन स्टोक्स ने इन्हें बाकी खिलाड़ियों के पास जाने से रोका था। ऑल इंग्लैंड क्लब नहीं चाहता कि विंबलडन के दौरान भी कुछ ऐसा जिससे उनकी जग हसाई हो जाए। क्लब के संचालन निदेशक मिशेल डिटे ने गुरुवार को कहा, ‘‘अन्य खेल प्रतियोगिताओं में जो हुआ है, उसके आधार पर और अपने भागीदारों की सलाह पर हमने अपनी सुरक्षा योजनाओं की समीक्षा की है और इसे अब बढ़ा दिया गया है। ’’
पूरे ब्रिटेन में जारी है प्रदर्शन
इस महीने की शुरुआत में लंदन में आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट के दौरान प्रदर्शनकारियों ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम की बस को रोक लिया था। कार्यकर्ताओं ने प्रीमियर लीग फुटबॉल मैचों, प्रीमियरशिप रग्बी फाइनल और इस साल शेफील्ड में विश्व स्नूकर चैंपियनशिप में भी बाधा पहुंचायी थी।