एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के दौरान शतकवीर उस्मान ख्वाजा को आउट करने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने अपशब्द कहे थे। मेहमान टीम के ओपनर 141 रन बनाकर आउट हुए थे। अंग्रेज तेज गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद काफी अक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था। बाद में उन्होंने कहा था कि इसका उन्हें मलाल नहीं है। अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने रॉबिन्सन के आड़े हाथ लिया है। रॉबिन्सन ने अपना बचाव करते हुए पूर्व कंगारू कप्तान का नाम घसीटा। यही कारण है कि 2 बार के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान भड़क गए हैं।

उस्मान ख्वाजा को आउट करने पर अपशब्द कहने को लेकर रॉबिन्सन ने कहा था, ” हम सभी ने रिकी पोंटिंग और अन्य ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को हमारे साथ ऐसा करते देखा है।” पहले टेस्ट में कुल 206 रन बनाने वाले ख्वाजा ने पहली पारी की घटना को महत्व नहीं दिया और इसे “दोस्ताना मजाक” बताया । हालांकि, रिकी पोंटिंग पीछे नहीं हटे और आईसीसी रिव्यू पॉडकास्ट में उन्होंने रॉबिन्सन पर निशाना साधा।

क्या बोले पोंटिंग

पोंटिंग ने कहा, ” जैसा कि मैंने ओली रॉबिन्सन के बोलेन के बाद कहा था, इंग्लैंड की इस क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं खेला है और उन्हें बहुत जल्दी पता चल जाएगा कि एशेज क्रिकेट खेलना और एक अच्छी ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलना कैसा होता है। यदि ओली रॉबिन्सन ने पिछले सप्ताह के बाद से यह नहीं सीखा है, तो वह धीमी गति से सीख रहे हैं। कुछ बातें उन्होंने कही, मेरा मतलब है कि उन्होंने मेरा नाम भी लिया, जो मुझे थोड़ा असामान्य लगा, लेकिन मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता।”

रॉबिन्सन चिंतित हैं कि मैंने 15 साल पहले क्या किया था

पोंटिंग ने आगे कहा, ” अगर वह मेरे बारे में सोच रहे हैं, तो उन्होंने उस मैच में जिस तरह से गेंदबाजी की उसमें कोई आश्चर्य नहीं है। वह इस बात को लेकर चिंतित हैं कि मैंने 15 साल पहले क्या किया था। वह बहुत जल्दी सीख जाएंगे कि यदि आप एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से उलझ रहे हैं, तो आपको अपनी प्रतिभा से इसे साबित करनी होगी।”