Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान व तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के तीसरे मुकाबले की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 6 विकेट लेकर कोहराम मचा दिया। इस मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 263 रन बनाए थे और इसके जवाब में बेन स्टोक्स की टीम पहली पारी में 237 रन पर ही निपट गई और कंगारू टीम को 26 रन की बढ़त हासिल हुई।

लीड्स में खेले जा रहे इस मैच की पहली पारी में इंग्लिश बल्लेबाजों के पास पैट कमिंस के सवालों का कोई जवाब नजर नहीं आ रहा था। हालांकि कप्तान बेन स्टोक्स ने 80 रन की संघर्षपूर्ण पारी खेलकर टीम को 237 रन के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई साथ ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 6000 रन भी पूरे किए।

पैट कमिंस की घातक गेंदबाजी, 6 बल्लेबाजों को किया आउट

कंगारू कप्तान पैट कमिंस ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 6 इंग्लिश बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने इस पारी में 18 ओवर में 91 रन देते हुए 6 विकेट लिए। कमिंस ने इस पारी में बेन डकलेट को 2 रन, हैरी ब्रुक को 3 रन, जो रूट को 19 रन, मोइन अली को 21 रन, मार्क वुड को 24 रन जबकि स्टुअर्ट ब्रॉड को 7 रन पर आउट कर दिया। इस एशेज टेस्ट सीरीज में पैट कमिंस ने पहली बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया।

बेन स्टोक्स ने पूरे किए 6000 रन, खेली 80 रन की पारी

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लीड्स टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का डटकर सामना किया। उन्होंने बेहतरीन पारी खेली और पिछले मैच में शतक लगाने के बाद इस मैच में शतक के करीब आकर उससे चूक गए। इस मैच की पहली पारी में उन्होंने 108 गेंदों पर 80 रन बनाए। स्टोक्स ने अपनी इस पारी में 5 छक्के लगाए जबकि 6 चौके भी उनके बल्ले से निकले। अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 6000 रन भी पूरे किए।