AShes 2023: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मोइन अली ने टेस्ट क्रिकेट में दो साल के बाद विकेट लेने में सफलता हासिल की। मोइन अली की इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी दो साल के बाद एशेज 2023 के जरिए हुई। उन्हें जब एशेज 2023 में जब इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था तो कुछ पूर्व इंग्लिश क्रिकेटरों ने इसका विरोध जताया था और इसे एक गलत फैसला करार दिया था। इन सारी बातों के बावजूद इंग्लैंड की टीम मैनेजमेंट ने उन पर अपना भरोसा कायम रखा और वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलने उतरे।
दो साल के बाद मोइन अली ने टेस्ट में लिया विकेट
मोइन अली ने इंग्लैंड के लिए एशेज 2023 के पहले मैच में उतरने से पहले अपना आखिरी टेस्ट मैच 2021 में भारत के खिलाफ द ओवल में खेला था। इसके बाद से वो लगातार टेस्ट टीम में ड्रॉप किए जा रहे थे, लेकिन आखिरकार एशेज 2023 के जरिए उनकी टेस्ट टीम में वापसी हो ही गई। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल की पहली पारी में 163 रन बनाने वाले बल्लेबाज ट्रेविस हेड को दो साल बाद टेस्ट में वापसी करते हुए अपना पहला शिकार बनाया।
मोइन अली ने 50 रन बना चुके हेड को अपनी गेंद पर जैक क्राउली के हाथों कैच आउट करवा दिया। हेड का ये विकेट इंग्लैंड के लिए काफी अहम था क्योंकि वो जिस अंदाज में खेल रहे थे अगर कुछ देर क्रीज पर टिक जाते तो खतरनाक साबित हो सकते थे।
ट्रेविस हेड ने पहली पारी में लगाया अर्धशतक
ट्रेविस हेड का अच्छा फॉर्म एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में भी जारी रहा। उन्होंने अपनी टीम के लिए बेहद कठिन परिस्थिति में अर्धशतक लगाया और 63 गेंदों पर एक छक्का और 8 चौकों की मदद से 50 रन की पारी खेली। ट्रेविस हेड इससे पहले इंग्लैंड में ही खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में भारत के खिलाफ भी अच्छी बल्लेबाजी की थी और पहली पारी में 163 रन बनाए थे। हेड की ये पारी उनकी टीम को लिए काफी अहम रही थी और ये टीम इंडिया के हार का सबसे बड़ा कारण भी रहा। हेड की इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत पर अपनी पकड़ बेहद मजबूत बना ली थी।
वहीं एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी की बात करें तो इसमें इस टीम के टॉप ऑर्डर के कुछ बल्लेबाज जल्दी आउट हो गए। डेविड वॉर्नर जहां पहली पारी में सिर्फ 9 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठे तो वहीं टेस्ट में इस वक्त नंबर एक बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन एक गेंद का सामना करते हुए जीरो पर आउट हो गए। इस टीम के सबसे बेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला भी इस पारी में नहीं चला और वो 16 रन के निजी स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे।