INDIA vs AUSTRALIA: इंग्लैंड की टीम को एशेज 2023 के पहले टेस्ट मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। इस सीरीज के लिए इंग्लैंड ने मोईन अली की वापसी कराई थी जो कि इस फॉर्मेट को ही अलविदा कह चुके थे। हालांकि यह दांव टीम के कप्तान बेन स्टोक्स को उलटा पड़ गया है। मोईन अली जो इस साल भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में टीम का अहम हिस्सा रहने वाले थे, वह इस मैच के दौरान चोटिल हो गए हैं।
अली की अंगुली में पड़ गए थे छाले
मोईन अली ने काफी समय बाद टेस्ट क्रिकेट खेला था। काफी समय बाद ज्यादा ओवर डालने के कारण उनकी अंगुली पर छाले पड़ गए थे जिससे वह काफी दर्द में दिखाई दे रहे थे। वह मैच के अहम मोड़ पर चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए थे। इससे पहले उन्होंने बहुत ही महंगा ओवर डाला था जिसमें दो फुलटॉस गेंद शमिल थीं। उन्होंने कुछ समय बाद वापसी भी की लेकिन उनकी गेंदबाजी में वह असर दिखाई नहीं दिया।
मोईन अली का लंदन टेस्ट में खेलना है मुश्किल
मुश्किल यह है कि अली का अब लदंन के लॉर्ड्स में खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है। अगर ऐसा होता है तो यह इंग्लैंड के लिए मुश्किल हो सकती है। इंग्लैंड जबरदस्ती मोईन अली को खिलाकर जोखिम नहीं लेना चाहेगा। अली इंग्लैंड की वनडे टीम का अहम हिस्सा है। वर्ल्ड कप से पहले अली की चोट इंग्लैंड की परेशानी बढ़ा सकती है। एक स्पिनर के लिए उसकी अंगुली ही सबसे बड़ी ताकत है। मोईन अली का चोटिल होना इंग्लैंड को भी भारी पड़ता नजर आया।
अली की चोट इंग्लैंड के बनी मुश्किल
नाथन लियोन ने अली को चोट को टीम के लिए बड़ा झटका बताया था. उन्होंने कहा, ‘मैं यहां बैठा हूं, लेकिन मेरी पूरी सहानभूति मोईन अली के साथ है. उन्होंने कहा कि पिछले 2 सालों में मोईन अली ने बहुत ज्यादा रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेली, लेकिन जब वह खेलने आए तो अचानक ज्यादा ओवर गेंदबाजी करना आसान नहीं है। हालांकि, मोईन अली ने चोट के बावजूद शानदार गेंदबाजी की।’