Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श का एशेज टेस्ट सीरीज 2023 के जरिए 4 साल के बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी हुई और उन्होंने अपनी वापसी को यादगार बना दिया। दरअसल लीड्स टेस्ट मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मिचेल मार्श को शामिल किया गया और फिर उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली साथ ही साथ उन्होंने दूसरी पारी में दो विकेट भी लिए। अब इस टेस्ट मैच में शतकीय पारी खेलने के बाद दो विकेट लेकर (खबर लिखे जाने तक) उन्होंने एशेज टेस्ट क्रिकेट में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला। वहीं इस टेस्ट मैच की दोनों पारियों में पैट कमिंस ने जो रूट को आउट किया।
एशेज में 97 साल बाद मिचेल मार्श ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
लीड्स टेस्ट मैच में कंगारू टीम के ऑलराउंडर मिचेल मार्श ने पहली पारी में 118 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली औऱ इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 17 चौके लगाए। वहीं दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दो विकेट भी लिए। अब इस टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद दो विकेट लेकर उन्होंने इतिहास रच दिया। अब वो 1926 के बाद यानी 97 साल के बाद एशेज में इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच में शतक लगाने और 2 विकेट लेने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन गए।
पैट कमिंस ने जो रूट को 11वीं बार किया आउट
एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच यानी लीड्स में पैट कमिंस ने इंग्लैंड के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जो रूट पर पूरी तरह से लगाम लगाए रखा। उन्होंने पहली पारी में जो रूट को 19 रन पर डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट करवाया तो वहीं दूसरी पारी में उन्होंने जो रूट को 21 रन के स्कोर पर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट करवाकर पवेलियन भेज दिया। टेस्ट क्रिकेट में यह 11वां मौका था जब पैट कमिंस ने जो रूट को आउट किया। टेस्ट फॉर्मेट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज भी पैट कमिंस ही हैं।
टेस्ट में जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले चार गेंदबाज
11 – पैट कमिंस
8 – नाथन लियोन
8 -मिशेल स्टार्क
8 – जोश हेजलवुड