एशेज सीरीज जैसे-जैसे अपने अपने अंजाम की ओर पहुंच रही है रोमांच और ज्यादा बढ़ता जा रहा है। टीम के खिलाड़ी तो मैदान पर जीत के लिए पसीना बहा ही रहे हैं फैंस भी इस मामले में पीछे नहीं है। रविवार को एक अंग्रेज फैन ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन उन्हें मार्नस लाबुशेन और उस्मान ख्वाजा से करारा जवाब मिला।
वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं जहां ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए दिखाई दिए। इसी बीच एक फैन वहां खड़ा होकर हर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बोरिंग कह रहा था। जब लाबुशेन वहां से गुजरे तो उन्हें यह हरकत बिलकुल पसंद नहीं आई।
फैंस से भिड़े मार्नस लाबुशेन
वह रुके और फैन से पूछा कि क्या कहना चाहते हो? बोरिंग क्यो है? लाबुशेन के पीछे खड़े ख्वाजा ने फैन को शांत रहने को रहा। वह लाबुशेन को भी आगे की ओर ले गए। इस फैन के कमेंट कम नहीं हुए। उसने बाद में आने वाले खिलाड़ियों को भी इसी तरह चिढ़ाया। इसी तरह लॉर्ड्स टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की एससीसी के अधिकारियों से बहस हुई थी। अधिकारियों ने खिलाड़ियों को अपशब्द कहे थे जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया था। इंग्लैंड मेजबान होने के बावजूद इस सीरीज में फिलहाल 1-2 से पिछड़ रहा है।
ऑस्ट्रेलिया को मिला 384 का लक्ष्य
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 395 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को 384 रन का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड की टीम नौ विकेट पर 389 रन से आगे खेलने उतरी। मौजूदा टेस्ट के बाद संन्यास ले रहे तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉर्ड (नाबाद 08) ने मिशेल स्टार्क (100 रन पर चार विकेट) के पहले ओवर में ही छक्का जड़ा लेकिन पांच गेंद बाद टॉड मर्फी (110 रन पर चार विकेट) ने जेम्स एंडरसन (08) को पगबाधा करके इंग्लैंड की पारी का अंत किया।