ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में 43 रन से जीत हासिल करके पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। लॉर्ड्स में खेले गए इस टेस्ट मैच में काफी विवाद हुए। आखिरी दिन इंग्लैंड की टीम जीत की दावेदारी थी लेकिन जॉनी बेयरस्टो के आउट होते ही स्थिति पूरी तरह बदल गई। बेयरस्टो के विकेट को लेकर काफी विवाद भी हुआ।
बेयरस्टो विवादित तरीके से हुए आउट
बेयरस्टो ने कैमरून ग्रीन की बाउंसर गेंद को विकेटकीपर के हाथों में जाना दिया। वह इसके बाद गेंद को ‘डेड’ होने से पहले ही क्रीज से निकल कर दूसरे छोर पर खड़े अपने साथी के पास जाने लगे इसी बीच विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने गेंद को स्टंप पर मार दिया। बेयरस्टो इससे भौचक्के रह गये और मैदानी अंपायर ने तीसरे अंपायर की तरफ इशारा कर दिया। तीसरे अंपायर ने रीप्ले देखने के बाद उन्हें स्टंप आउट करार दिया। बेयरस्टो निराशा में अपना सिर हिलाते पवेलियन की तरफ चल दिये। मैच के बाद टीमों के कप्तानों ने इसे लेकर अपनी राय दी।
स्टोक्स ने ऑस्ट्रेलिया को याद दिलाई खेल भावना
बेन स्टोक्स ने कहा, ‘मैं इस बारे में अपना कोई तथ्य शामिल नहीं करना चाहूंगा। अगर वह आउट था तो आउट था। अगर उनका पैर क्रीज के उस तरफ होता, तो मैं खुद अंपायर्स पर दबाव बनाता, उनसे कहता कि वह इस फैसले को छोड़े या फिर दोबारा सोचें। मैंने अंपायर से पूछा था कि क्या उन्होंने ओवर खत्म मान लिया है। वह दोनों (अंपायर)दूसरी ओर चलने लगे। जॉनी बेयरस्टो क्रीज छोड़कर बात करने के लिए आगे आए जैसे हर बल्लेबाज करता है और तब कैरी ने उन्हें आउट किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए यह एक मैच विनिंग मोमेंट था लेकिन इस तरह से मैच जीतने के तरीके पर मुझसे सवाल किया जाए तो, मेरा जवाब ‘नहीं’ होगा। मैं ऐसे जीत हासिल नहीं करना चाहूंगा।’
पैट कमिंस ने कैरी को दिया श्रेय
वहीं कमिंस ने स्टोक्स को याद दिलाया कि खुद जॉनी बेयरस्टो कई बार ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है हमने जो किया वह नियमों के अनुसार था। जॉनी बेयरस्टो खुद यह कर चुके हैं. उन्होंने पहले डेविड वॉर्नर के साथ ऐसा किया और फिर 2019 में स्टीव स्मिथ को भी अपना शिकार बनाया। यह बहुत आम बात है। मैं पूरा श्रेय एलेक्स कैरी को देना चाहूंगा जिन्होंने मौका देखा और फायदा उठाया। यह नियम है, कुछ लोग असहमत हो सकते हैं लेकिन जिस तरह कल (चौथे दिन) एक कैच पर फैसला किया गया ये भी ठीक उसी तरह था।”