एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की टीमों के बीच मैदान की जंग अब उसके बाहर पहुंच चुकी है। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान जॉनी बेयरस्टो के विकेट को लेकर जो बहस शुरू हुई वह अब थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बहस में अब दोनों देशों के प्रधानमंत्री भी शामिल हो गए हैं। मैच के बाद दोनों देशों के पीएम में अपनी राय रखी।

बेयस्टो के स्टंप होने पर शुरू हुआ था विवाद

लॉर्ड्स टेस्ट में जॉनी बेयरस्टो को एलेक्स कैरी ने रनआउट किया था जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया था। इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने इसे चीटिंग कहा था। उनका कहना था कि बेयरस्टो रन लेने के लिए नहीं बल्कि बात करने के लिए क्रीज से बाहर गए थे। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाड़ियों को खेल भावना दिखानी चाहिए थी जबकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसे नियम के अधीन बताया।

यूके के पीएम ने किया बेन स्टोक्स का समर्थन

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मैच के बाद कहा था कि वह कभी भी कोई मैच उस तरह नहीं जीतना चाहेंगे जैसे ऑस्ट्रेलिया ने जीता। यूनाइटेड किंगडम के प्रधानमंत्री ने अपने कप्तान का समर्थन किया। उनके स्पोक्सपर्सन ने कहा, ‘प्रधानमंत्री इस मामले में बेन स्‍टोक्‍स से सहमत हैं जिन्‍होंने कहा कि जिस तरीके से ऑस्‍ट्रेलिया ने मैच जीता, उस तरह से वे कभी भी जीतना नहीं चाहेंगे। पीएम ने मेरिलेबोर्न क्रिकेट क्लब (MCC) के कुछ सदस्यों द्वारा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटरों से लॉन्ग रूम में किए गए दुर्व्यवहार की भी आलोचना की। MCC ने इस घटना में जल्द एक्शन लेते हुए काफी सही कदम उठाया है।’

ऑस्ट्रेलिया पीएम ने अपनी टीम की तारीफ की

वहीं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एनथॉनी अलबनीस ने अपनी दोनों ही टीमों की तारीफ की। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मुझे अपनी पुरुष और महिला टीम पर गर्व हैं जिन्होंने एशेज में अपने पहले दोनों मैच जीते हैं। हमेशा की तरह। ऑस्ट्रेलिया एलिसा हीली और पैट कमिंस की टीमों के समर्थन में हैं और उनका स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं।