Ashes Test series 2023: एशेज टेस्ट सीरीज 2023 की शुरुआत हो चुकी है और इसका पहला मैच एजबेस्टन में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा चर्चा बेन स्टोक्स की हो रही है जो कंगारू बल्लेबाजों को आउट करने के लिए अजीब तरह की फील्डिंग सेट करते हैं। हालांकि ये उनकी टीम की रणनीति का हिस्सा होता है और कमाल की बात ये है कि इससे उनके गेंदबाजों को सफलता मिल रही है। इस मैच में बेन ने पहली पारी में स्टीव स्मिथ को आउट करने के लिए कमाल की फील्डिंग सेट की थी तो वहीं उस्मान ख्वाजा को आउट करने के लिए अंब्रेला फील्डिंग लगाई थी और उसके दबाव में वो अपना विकेट भी खो बैठे थे।
पहली पारी में उस्मान ख्वाजा इंग्लैंड के लिए खतरनाक बनते जा रहे थे और जब वो 141 पर बल्लेबाजी कर रहे थे तब इंग्लिश तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन ने उन्हें एक बेहतरीन यॉर्कर पर आउट किया था। ओली की इस गेंद पर ख्वाजा आगे बढ़े, लेकिन वो उस सटीक यॉर्कर तक अपना बल्ला पहुंचाने में कामयाब नहीं हो पाए थे। हालांकि उन्हें आउट करने से पहले बेन और ओली के बीच जो रणनीति बनी उसके बारे में मैच के बाद रॉबिन्सन ने खुद खुलासा किया।
ओली रॉबिन्सन ने बताया कि जब वो ख्वाजा को गेंदबाजी करने जा रहे थे तब उनकी कप्तान बेन स्टोक्स के साथ बात हुई। उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान में क्या किया था तो मैंने जबाव दिया कि अंब्रेला फील्डिंग। फिर बेन ने कहा चलो ऐसी ही फील्डिंग सेट करते हैं तो मैंने इसके लिए हामी भर दी और फिर ऐसी फील्डिंग सजा दी गई। फिर बेन ने मुझसे कहा कि तुम किस तरह की गेंद फेंकने जा रहे हो। फिर मैंने जबाव दिया कि एस स्लोअर बॉल या फिर यॉर्कर। इसके बाद बेन ने मुझसे कहा कि पहले यॉर्कर फेंके और मैंने ऐसा ही किया। उस यॉर्कर को खेलने के लिए ख्वाजा आगे निकले और बोल्ड हो गए। बेन स्टोक्स कमाल के जीनियस हैं। हमने जो ख्वाजा पर दबाव बनाया था उसकी वजह से ही हम उन्हें आउट कर पाने में सफल हुए।
