ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एशेज 2023 टेस्ट सीरीज के पहले मैच की पहली ही पारी में कमाल की बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की धरती पर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक लगाया। ख्वाजा ने इस शतकीय पारी के दम पर पहली पारी में संघर्ष कर रही अपनी टीम को मुसीबत से बाहर निकालने का काम भी किया और जमकर बल्लेबाजी की। उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 15वां शतक लगाया और ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में उनका चौथा शतक भी रहा।
ख्वाजा ने खेली इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट करियर की बेस्ट पारी
उस्मान ख्वाजा ने एजबेस्टन टेस्ट मैच की पहली पारी में बेहद संयमित बल्लेबाजी करते हुए 141 रन की बेहतरीन पारी खेली। ये इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में उनकी बेस्ट पारी साबित हुई, हालांकि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में उनकी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पारी 171 रन की रही है जो उन्होंने सिडनी टेस्ट मैच में साल 2018 में खेली थी। वहीं टेस्ट क्रिकेट में ख्वाजा की सबसे बेहतरीन पारी नाबाद 195 रन की रही है जो उन्होंने इसी साल सिडनी में खेली थी। वहीं भारत के खिलाफ टेस्ट में उनकी सबसे बेस्ट पारी 180 रन की रही है जो उन्होंने इसी साल अहमदाबाद में खेली थी।
ख्वाजा ने बताया शतक लगाने के बाद क्यों उछाला था बल्ला
उस्मान ख्वाजा ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में 199 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था। बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने ये उपलब्धि अपने नाम की थी और उन्होंने बल्ला फेंककर इसका जश्न मनाया था। मैच के बाद उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने शतक लगाने के बाद अपना बल्ला हवा में उछाल दिया था। ख्वाजा ने कहा कि इंग्लैंड में रन नहीं बनाने की वजह से मुझे काफी ट्रोल किया जाता रहा है। मुझसे कहा जाता रहा है कि मैं इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता और फैंस मेरा मजाक बनाते हैं इस वजह से मैंने इस तरह से जश्न मनाया। मेरे लिए यह शतक बहुत ही ज्यादा भावनात्मक था।
