Ashes 2023: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एशेज 2023 के पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ व मार्नस लाबुशेन जैसे बल्लेबाजों के फ्लॉप होने के बाद अपनी टीम के लिए अहम पारी खेलते हुए अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 15वां शतक ठोक डाला। उस्मान ख्वाजा का ये इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक रहा। उन्होंने अपनी इस इनिंग के साथ इंग्लैंड की पारी को संभालने का काम भी बखूबी किया। यही नहीं इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में ये उनका पहला शतक रहा।
ख्वाजा ने चौके के साथ पूरा किया अपना शतक
उस्मान ख्वाजा ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ बेन स्टोक्स की गेंद पर चौका लगाकर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 15वां शतक पूरा किया। इस शतक के लिए उन्होंने 199 गेंदों का सामना किया और इस दौरान उन्होंने 2 छक्के और 12 चौके जड़े। बेन स्टोक्स की गेंद पर जैसे ही उन्होंने चौका लगाया वो जोर से चीख पड़े और फिर अपने शतक का जश्न मनाया।
26 साल के बाद एजबेस्टन में किया ऐसा कमाल
उस्मान ख्वाजा एजबेस्टन में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने। इससे पहले यानी 26 साल पहले 1997 में इस मैदान पर कंगारू टीम की तरफ से मार्क टेलर ने बतौर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर बल्लेबाज शतक लगाने में सफलता हासिल की थी। वहीं इंग्लैंड में एशेज में शतक लगाने वाले आखिरी कंगारू ओपनर बल्लेबाज क्रिस रोजर्स थे जिन्होंने साल 2015 में लॉर्ड्स में 173 रन बनाए थे।
ख्वाजा ने की जो रूट की बराबरी
उस्मान ख्वाजा ने साल 2022 से टेस्ट क्रिकेट में अब तक 7 शतक लगाए हैं और उन्होंने जो रूट की भी बराबरी कर ली। जो रूट ने भी साल 2022 से लेकर अब तक इतने ही शतक टेस्ट में लगाए हैं जबकि इस मामले में तीसरे नंबर पर जॉनी बेयरस्टो तीसरे नंबर पर हैं और उन्होंने छह शतक लगाए हैं।