स्टीव स्मिथ एशेज टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के खिलाफ खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। हालांकि उन्हें गुरुवार को अभ्यास के दौरान ऊंगली में चोट लग गई थी, लेकिन बाद में उन्होंने फिर से अभ्यास किया। एशेज में स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड कमाल का है और उनका प्रदर्शन अब तक काफी अच्छा रहा है। स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के लिए इस टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा हथियार होंगे। वैसे स्मिथ बेहतरीन बल्लेबाज हैं, लेकिन एशेज में जेम्स एंडरसन के सामने उनकी एक नहीं चलती है और आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं।
एशेज में स्टीव स्मिथ बनाम जेम्स एंडरसन
एशेज की बात करें तो इसमें एंडरसन और स्मिथ की प्रतिद्वंदिता गजब की रही है, लेकिन बारी अब तक तो एंडरसन ने ही मारी है। स्मिथ ने एशेज में अब तक एंडरसन के 966 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने सिर्फ 402 रन बनाए हैं और 776 गेंद डॉट खेली है। इस दौरान वो आठ बार एंडरसन की गेंद पर आउट हुए हैं साथ ही उनकी गेंदों पर स्मिथ ने 55 चौके लगाए हैं और उनका औसत एंडरसन के खिलाफ 50.25 का रहा है।
एशेज में स्मिथ ने बनाए हैं 3044 रन
स्टीव स्मिथ इस एशेज में हिस्सा ले रहे मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने एशेज में अब तक 3044 रन बनाए हैं और उनका औसत 59.68 का रहा है। वहीं जो रूट दूसरे नंबर पर हैं और उनके बल्ले से 2016 रन निकले हैं।
एशेज में सर्वाधिक रन (मौजूदा खिलाड़ी)
3044 रन – स्टीव स्मिथ (59.68 औसत)
2016 रन – जोर रूट (38.76)
1888 रन – डेविड वार्नर (38.53)
1157 रन – बेन स्टोक्स (35.02)
1084 रन – जॉनी बेयरस्टो (29.29)
मौजूदा बल्लेबाजों में सबसे बड़ी पारी स्मिथ के नाम
अगर एशेज में हिस्सा ले रहे दोनों टीमों के मौजूदा बल्लेबाजों की बात करें तो सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज भी स्मिथ ही हैं। उन्होंने एशेज में सबसे बड़ी पारी 239 रन की खेली थी जबकि इस मामले में दूसरे नंबर पर स्मिथ ही हैं और उन्होंने 215 रन की पारी खेली थी। मौजूदा बल्लेबाजों में स्मिथ ही सिर्फ ऐसे बैट्समैन हैं जिन्होंने तीन बार 200 रन का आंकड़ा पार किया है। वहीं 180 के स्कोर के साथ जो रूट दूसरे नंबर पर मौजूद हैं जबकि उस्मान ख्वाजा 171 रन से साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं मौजूदा खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 11 शतक एशेज में स्मिथ के नाम ही दर्ज है।
मौजूदा बल्लेबाजों में एशेज में सर्वाधिक स्कोर
239 रन – स्टीव स्मिथ
215 रन – स्टीव स्मिथ
211 रन – स्टीव स्मिथ
180 रन – जो रूट
171 रन – उस्मान ख्वाजा