ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज स्टीव स्मिथ इंग्लैंड के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं। एशेज टेस्ट सीरीज 2023 का तीसरा मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है और स्मिथ के टेस्ट करियर का यह ऐतिहासिक मैच है। इस मैच की पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ स्टीव स्मिथ का बल्ला नहीं चला और वो सिर्फ 31 गेंदों पर एक छक्का और एक चौके के साथ 22 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड की गेंद पर कैच आउट हो गए। स्टीव स्मिथ का इस मैच में कैच ब्रॉड की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो ने लपका। स्मिथ ने बेशक पहली पारी में ज्यादा रन नहीं बनाए, लेकिन वो अपनी टीम के पूर्व सीनियर बल्लेबाज एलन बॉर्डर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़न में कामयाब रहे।
एलन बॉर्डर से आगे निकले स्टीव स्मिथ
स्टीव स्मिथ ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 22 रन बनाए और अब वो एशेज के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए। इससे पहले तीसरे नंबर पर एलन बॉर्डर थे और अब वो चौथे नंबर पर खिसक गए। दरअसल एशेज टेस्ट में अब स्मिथ के नाम पर 3226 रन हो गए हैं जबकि बॉर्डर ने इसमें अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के दौरान 3222 रन बनाए थे। एशेज टेस्ट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन थे जिन्होंने 5028 रन बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर 3636 रन के साथ जैस हॉब्स मौजूद है।
एशेज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 4 बल्लेबाज
5028 रन – डॉन ब्रैडमैन
3636 रन – जैक हॉब्स
3226 रन – स्टीव स्मिथ
3222 रन – एलन बॉर्डर
इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और इंग्लिश टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का फैसला उनकी टीम के गेंदबाजों ने सही साबित भी किया। लंच इंग्लैंड ने 85 रन के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया के टॉप चार बल्लेबाजों को आउट कर दिया और पहला सेशन पूरी तरह से मेजबान टीम के नाम रहा। इस मैच के पहले दिन के पहले सेशन में इंग्लैंड की तरफ से ब्रॉड ने दो जबकि मार्क वुड और क्रिस वोक्स ने एक-एक विकेट लिए। वहीं ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वॉर्नर ने सिर्फ 4 रन की पारी खेली जबकि उस्मान ख्वाजा ने 13 रन का योगदान दिया। मार्शन लाबुशाने ने टीम के लिए 21 रन की पारी खेली और 58 गेंदों का सामना किया।