भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ओवल टेस्ट में स्टीव स्मिथ को नॉट आउट देने के फैसले के लिए इस मैच में तीसरे अंपायर की भूमिका निभाने वाले नितिन मेनन का साथ दिया है। एशेज टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच की पहली पारी में स्मिथ ने क्रिस वोक्स की गेंद को मिड विकेट की दिशा में खेला था और जब दूसरा रन लेने का प्रयास कर रहे थे तब जॉर्ज एलहम (सब्सीट्यूट फील्डर) के एक शानदार थ्रो पर जॉनी बेयरस्टो ने उन्हें रन आउट किया था। स्मिथ ने भी मान लिया था कि वो रन आउट थे, लेकिन तीसरे अंपायर मेनन ने कुछ फ्रेम देखने के बाद उन्होंने स्मिथ को नॉट आउट करार दिया।
आर स्मिथ ने दिया नितिन मेनन का साथ
रिप्ले में साफ दिख रहा था कि जब बेयरस्टो ने उन्हें रन आउट किया था तब स्मिथ क्रीज से बाहर थे, लेकिन बेल्स पूरी तरह से विकेट से अलग नहीं हो पाया था। हालांकि बाद में मेनन के इस फैसले का इंग्लिश फैंस ने काफी आलोचना की थी। वहीं सोशल मीडिया पर मेनन की हो रही आलोचना के बीच आर अश्विन उनके समर्थन में उतरे और उनकी इस समझदारी भरे फैसले की सराहना की। आर अश्विन ने इसके ट्वीट करते हुए लिखा कि सही फैसले के लिए नितिन मेनन की सराहना करनी होगी।
आपको बता दें कि इस मैच की पहली पारी में स्टीव स्मिथ ने अपनी टीम को बेहद उपयोगी पारी खेली, लेकिन वो 71 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 123 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौकों की मदद से इतने रन बनाए और फिर क्रिस वोक्स की गेंद पर जॉनी बेयरस्टों के हाथों कैच आउट हो गए। इस मैच की पहली पारी में कंगारू टीम ने 295 रन बनाए और 12 रन की बढ़त हासिल की थी। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में हैरी ब्रुक की 85 रन की पारी की मदद से 283 रन बनाए थे। पहली पारी में कंगारू टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 4 विकेट मिचेल स्टार्क ने ली थी।